शैक्षिक निर्देशन का अर्थ एवं परिभाषा
तत्काल समय में प्रत्येक माता-पिता अपने बच्चों को दी जाने वाली शिक्षा के महत्त्व को जानते हैं इसके लिए वह बच्चों को अच्छे स्कूलों, अच्छी शिक्षा, अच्छे परिवेश के लिए सतर्क रहते हैं। शैक्षिक निर्देशन से आशय यह है कि छात्रों को पाठ्यक्रमों के चयन एवं शैक्षिक कठिनाइयों के हल के लिए प्रदान की जाने वाली सलाह ही शैक्षिक निर्देशन कहलाती है। शैक्षिक निर्देशन को विभिन्न विद्वानों ने निम्न प्रकार से परिभाषित किया है-
“शैक्षिक निर्देशन विद्यालयों, पाठ्यक्रमों, पाठ्य-विषयों और विद्यालय-जीवन से सम्बन्धित उनके चुनावों एवं समायोजकों छात्रों के लिए प्रदत्त सहायता से सम्बन्धित है।”
“शैक्षिक निर्देशन व्यक्ति के विकास अथवा शिक्षा के लिए एक और उसकी विशिष्ट विशेषताओं से एक व्यक्तिगत छात्र और दूसरी ओर अवसरों और आवश्कताओं के विविधता वाले समूहों के मध्य स्पष्ट रूप से सम्बनित प्रक्रिया है।”- जी0ई० मार्क्स
“शैक्षिक निर्देशन एक निर्देशन है जो नवीन शैक्षिक व्यवसायिक अवसरों से उसकी रुचियों, अभिरुचियों और योग्यताओं को सम्बन्धित करने में छात्रों और उनके अभिभावकों की सहायता करता है।- शिक्षा शब्द कोश
क्रो एवं क्रो (Crow and Crow)– के अनुसार- “व्यापक अर्थों में निर्देशनं को शिक्षा का एक रूप समझा जा सकता है।”
आर्थर ई. ट्रैक्सलर– निर्देशन प्रत्येक व्यक्ति में स्वयं की योग्यताएँ रुचियाँ और व्यक्ति सम्बन्धी गुणों को समझने, उनका सम्भावित विकास करने, उनको जीवन के उद्देश्यों का सम्बन्धित करने तथा अन्त में प्रजातान्त्रिक सामाजिक व्यवस्था में योग्य नागरिक की भाँति पूर्ण तथा परिपक्व स्व-निर्देशन की स्थिति तक पहुँचने में योग्य बनाता है। अतः निर्देशन, विद्यालय के प्रत्येक अंग तथा पाठ्यक्रम, शिक्षण विधि, निरीक्षण, अनुशासन, उपस्थिति की समस्याएँ, पाठ्यक्रम में अतिरिक्त क्रियाएँ, स्वास्थ्य सम्बन्धी कार्यक्रम, गृह तथा समाज में सम्बन्धों से सम्बन्धित हैं।
शैक्षिक निर्देशन का सम्बन्ध विद्यार्थी की उन सभी समस्याओं के समाधान में सहयोग होता है जो उसके शैक्षिक जीवन में तथा शैक्षिक परिवेश में स्वयं को समायोजित (Adjust) करने में अनुभव करता है। अब हम कुछ शैक्षिक निर्देशन गई परिभाषाओं का उल्लेख करते हैं। शैक्षिक निर्देशन को मुख्य रूप से तीन मनीषियों ने निम्नवत् परिभाषित किया है-
मायर्स (GE. Meyers) का कथन है, “शौक्षिक निर्देशन छात्र के विकास या शिक्षा के हेतु अनुकूल परिस्थितियाँ उत्पन्न करने के लिए छात्र के विभिन्न गुणों एवं विकास के अवसरों के विभिन्न समूहों के बीच सम्बन्ध स्थापित करने वाली प्रक्रिया है।’
स्ट्रैग (Ruth Strang) के अनुसार, “शैक्षिक निर्देशन का उद्देश्य व्यक्ति को उचित कार्यक्रमों के वरण एवं उसमें प्रगति करने में सहायता देना है।”
रूथ स्टैंग के अनुसार शैक्षिक निर्देशन (Educational Guidance) मुख्यतः तीन कार्य करता है-
(i) पाठ्यक्रम सम्बन्धी चयन करना।
(ii) आगे की शिक्षा के बारे में निर्णय लेने में सहयोग करना।
(iii) श्रेणी सुधार के लिए आवश्यक सहयोग प्रदान करना।
शैक्षिक निर्देशन की प्रारम्भिक अवस्थाओं (Primary Stage of Education Guidance) में तो विद्यार्थियों के लिए उनके शिक्षक भी अच्छी भूमिका निभा सकते हैं। लेकिन आगे की उच्च माध्यमिक स्तर या व्यावसायिक शिक्षण के सन्दर्भ में विकल्प चुनने तथा समुचित समायोजन की दृष्टि से शैक्षिक निर्देशन की भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है जिसे एक कुशल निर्देशनकर्ता ही पूर्णता के साथ निभा सकता है।
क्षेत्र के आधार पर निर्देशन के प्रकार (Types of Guidance Based on Fields)
क्षेत्र के आधार पर निर्देशन के निम्नलिखित तीन प्रकार हैं-
(i) शैक्षिक निर्देशन (Educational Guidance)
(ii) व्यावसायिक निर्देशन (Vocational Guidance)
(iii) व्यक्तिगत निर्देशन (Personal Guidance)
- निर्देशन का अर्थ, परिभाषा, तथा प्रकृति
- निर्देशन का क्षेत्र और आवश्यकता
- शैक्षिक दृष्टिकोण से निर्देशन का महत्व
- व्यक्तिगत निर्देशन (Personal Guidance) क्या हैं?
- व्यावसायिक निर्देशन से आप क्या समझते हैं? व्यावसायिक निर्देशन की परिभाषा दीजिए।
- वृत्तिक सम्मेलन का अर्थ स्पष्ट करते हुए उसकी क्रिया विधि का वर्णन कीजिए।
- व्यावसायिक निर्देशन की आवश्कता | Needs of Vocational Guidance in Education
- शैक्षिक निर्देशन के स्तर | Different Levels of Educational Guidance in Hindi
- शैक्षिक निर्देशन के उद्देश्य एवं आवश्यकता |
- शिक्षण की विधियाँ – Methods of Teaching in Hindi
- शिक्षण प्रतिमान क्या है ? What is The Teaching Model in Hindi ?
- निरीक्षित अध्ययन विधि | Supervised Study Method in Hindi
- स्रोत विधि क्या है ? स्रोत विधि के गुण तथा दोष अथवा सीमाएँ
- समाजीकृत अभिव्यक्ति विधि /समाजमिति विधि | Socialized Recitation Method in Hindi
- योजना विधि अथवा प्रोजेक्ट विधि | Project Method in Hindi
- व्याख्यान विधि अथवा भाषण विधि | Lecture Method of Teaching
इसे भी पढ़े ….
- सर्व शिक्षा अभियान के लक्ष्य, उद्देश्य एवं महत्व
- प्राथमिक शिक्षा की समस्यायें | Problems of Primary Education in Hindi
- प्राथमिक शिक्षा के सार्वभौमीकरण की समस्या के स्वरूप व कारण
- प्राथमिक शिक्षा के सार्वभौमीकरण की समस्या के समाधान
- अपव्यय एवं अवरोधन अर्थ क्या है ?
- शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2010 क्या है?
- प्राथमिक शिक्षा का अर्थ, उद्देश्य , महत्व एवं आवश्यकता
- आर्थिक विकास का अर्थ, परिभाषाएँ, प्रकृति और विशेषताएँ
- शिक्षा के व्यवसायीकरण से आप क्या समझते हैं। शिक्षा के व्यवसायीकरण की आवश्यकता एवं महत्व
- बुनियादी शिक्षा के पाठ्यक्रम, विशेषतायें तथा शिक्षक प्रशिक्षण व शिक्षण विधि
- कलकत्ता विश्वविद्यालय आयोग के गुण एवं दोष
- सार्जेन्ट योजना 1944 (Sargent Commission in Hindi)
- भारतीय शिक्षा आयोग द्वारा प्राथमिक शिक्षा के सम्बन्ध में दिये गये सुझावों का वर्णन कीजिये।
- भारतीय शिक्षा आयोग द्वारा माध्यमिक शिक्षा के सम्बन्ध में दिये गये सुझावों का वर्णन कीजिये।
- मुस्लिम काल में स्त्री शिक्षा की स्थिति
- मुस्लिम शिक्षा के प्रमुख गुण और दोष
- मुस्लिम काल की शिक्षा के प्रमुख उद्देश्य
- मुस्लिम काल की शिक्षा की प्रमुख विशेषतायें
- प्राचीन शिक्षा प्रणाली के गुण और दोष
- बौद्ध शिक्षा प्रणाली के गुण और दोष
- वैदिक व बौद्ध शिक्षा में समानताएँ एवं असमानताएँ
- बौद्ध कालीन शिक्षा की विशेषताएँ