कैटल का शीलगुण सिद्धान्त-Cattells Theory of Personality in Hindi
कैटल का शीलगुण सिद्धान्त- केटेल ने व्यक्तित्व के शीलगुणों (Personality traits) का एक ऐसा विभाजन किया है, जिसके अनुसार उन्होंने इन शीलगुणों को दो भागों में बाँटा है –
(1) सतही शीलगुण (Surface traits )
(2) स्रोत शीलगुण (Source trait)
इसे भी पढ़े…
तुलनात्मक अध्ययन के लिये इनका अलग-अलग वर्णन एवं व्याख्या की गई है –
(1) सतही शीलगुण (Surface traits)
केटेल के अनुसार सतही शीलगुण बहुत महत्वपूर्ण नहीं होते और व्यक्तित्व के अध्ययन का उन्हें मात्र आरम्भ बिन्दु माना जा सकता है। सतही शीलगुण व्यक्तित्व विशेषताओं (Personality Characteristics) का एक ऐसा सेट समुच्चय है जो आपस में सम्बन्धित तो होते हैं परन्तु वे आपस में मिलकर कोई एक कारक (Factor) का निर्माण नहीं कर पाते हैं, क्योंकि वे कोई एक स्रोत से निर्धारित नहीं होते। सतही शील गुण का स्वरूप चूंकि कम स्थायी होता है, अतः व्यक्तित्व को समझने में उनकी अहं भूमिका नहीं होती है। व्यक्ति के व्यवहारों का प्रेक्षण करके ऐसे शीलगुणों के बारे में आसानी से जाना जा सकता है।
इसे भी पढ़े…
(2) स्त्रोत शीलगुण (Source traits)
स्रोत शीलगुण अधिक स्थायी स्वरूप के होते हैं। इसलिए इसके आधार पर व्यक्तित्व के स्वरूप को ठीक ढंग से समझा जा सकता है। स्रोत शीलगुण व्यक्तित्व के वैसे शीलगुण होते हैं जो एकात्मक कारक (Unitary Factor) होते हैं और जिनके एक खास व्यवहार की उत्पत्ति होती है। सचमुच में कई सतही शीलगुणों में जिनमें आपसी सह-सम्बन्ध (Correlation) होता है, मिलकर एक स्रोत शीलगुण (Source trait) का निर्माण करते हैं। उदाहरणस्वरूप चिन्ता (Anxiety), अनिर्णायकता (Indecision) और असंगत डर (Irrational fears) जैसे – सतही शीलगुण आपस में सह-सम्बन्धित होकर स्नायुविकृति (Neuroticism) जैसे स्रोत शीलगुण का निर्माण करते हैं। उसी प्रकार सामुदायिकता (Gregariousness) मनोविनोद (Humour) एवं अस्वार्थीपन (Unselfishness) जैसे सतही शीलगुण (Surface trait) आपस में सह सम्बन्धि होकर मित्रता (Friendliness) जैसे स्रोत शीलगुण (Source trait) का निर्माण करते हैं। स्रोत शीलगुण की एक विशेषता यह है कि इसे प्रेक्षणीय व्यवहार (Observable behavior) से सीधे अनुमान नहीं लगाया जा सकता है। इसकी पहचान सिर्फ कारक विश्लेषण (Factor analysis) की प्रविधि द्वारा ही की जा सकता है जिसमें बहुत सारे सतही शीलगुण (Surface trait) का अन्तर सम्बन्ध ज्ञात करके उसके एकात्मक प्रभावों (Unitary influences) का पता लगाया जाता है। चूँकि स्रोत शीलगुणों की संख्या सतही शीलगुणों से काफी कम होती है, अतः उनके द्वारा व्यक्तित्व की व्याख्या में मितव्ययता का गुण होता है।
इसे भी पढ़े…
केटेल ने स्रोत शीलगुणों को उत्पत्ति के आधार पर दो भागों में विभाजित किया है-
(1) शरीर गणनात्मक शीलगुण (Constitutional trait)
(2) पर्यावरणीय परिवर्तित शीलगुण (Environmental mould trait)
शरीर गठनात्मक शीलगुण की उत्पत्ति व्यक्ति की आन्तरिक अवस्थाओं (Internal conditions) से होती है। ऐसे शीलगुण कोई जरूरी नहीं हैं कि वे जन्मजात ही हों परन्तु वे व्यक्ति के शारीरिक गठन पर स्पष्ट रूप से आधारित होते हैं। जैसे अलकोहल (शराब) पी लेने से कई तरह के शीलगुणों की अभिव्यक्ति जैसे – लापरवाही, बकवादीपन (talkativeness), शब्दों का अस्पष्ट उच्चारण (Slurring of words) आदि होने लगते हैं जो शारीरिक गठनात्मक स्रोत शीलगुण के उदाहरण हैं।
पर्यावरणीय परिवर्तित स्रोत शीलगुण से तात्पर्य वैसे शीलगुणों से होता है जिनकी उत्पत्ति सामाजिक एवं भौतिक वातावरण के प्रभाव से होता है। ऐसे शीलगुण व्यक्ति द्वारा अर्जित किये जाते हैं और इनसे उनके द्वारा अर्जित किए गये व्यवहारों की अभिव्यक्ति होती है। जैसे- झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाला एक व्यक्ति का व्यवहार महल में रहने वाले एक व्यक्ति के व्यवहार से इसलिए भिन्न होता है क्योंकि इन दोनों की सामाजिक एवं भौतिक परिस्थितियों में व्यक्ति अलग-अलग शीलगुणों को सीखता है। कोई भी शीलगुण किस सीमा तक पर्यावरण के प्रभाव से तथा किस सीमा तक अनुवंशिकता तथा जैविक कारकों से प्रभावित होता है, को निर्धारित करने के लिये एक विशेष सांख्यिकीय विधि का प्रतिपादन किया है जिसे बहुमूर्त प्रारूप विश्लेषण (Multiple Variance Analysis or MAVA) कहा गया है।
इसे भी पढ़े…
Important Links
- बाल विकास की विभिन्न अवस्थाएँ | Bal Vikas ki Vibhinn Avastha
- बाल विकास की विशेषताओं का वर्णन कीजिए।
- विकास के प्रमुख सिद्धांत-Principles of Development in Hindi
- वृद्धि तथा विकास के नियमों का शिक्षा में महत्त्व
- अभिवृद्धि और विकास का अर्थ
- वृद्धि का अर्थ एवं प्रकृति
- बाल विकास के अध्ययन का महत्त्व
- श्रवण बाधित बालक का अर्थ तथा परिभाषा
- श्रवण बाधित बालकों की विशेषताएँ Characteristics at Hearing Impairment Children in Hindi
- श्रवण बाधित बच्चों की पहचान, समस्या, लक्षण तथा दूर करने के उपाय
- दृष्टि बाधित बच्चों की पहचान कैसे होती है। उनकी समस्याओं पर प्रकाश डालिए।
- दृष्टि बाधित बालक किसे कहते हैं? परिभाषा Visually Impaired Children in Hindi
- दृष्टि बाधितों की विशेषताएँ (Characteristics of Visually Handicap Children)
- विकलांग बालक किसे कहते हैं? विकलांगता के प्रकार, विशेषताएँ एवं कारण बताइए।
- समस्यात्मक बालक का अर्थ, परिभाषा, प्रकार, कारण एवं शिक्षा व्यवस्था
- विशिष्ट बालक किसे कहते हैं? यह कितने प्रकार के होते हैं?
- प्रतिभाशाली बालकों का अर्थ व परिभाषा, विशेषताएँ, शारीरिक विशेषता
- मानसिक रूप से मन्द बालक का अर्थ एवं परिभाषा
- अधिगम असमर्थ बच्चों की पहचान
- बाल-अपराध का अर्थ, परिभाषा और समाधान
- वंचित बालकों की विशेषताएँ एवं प्रकार
- अपवंचित बालक का अर्थ एवं परिभाषा
- समावेशी शिक्षा का अर्थ, परिभाषा, विशेषताएँ और महत्व
- एकीकृत व समावेशी शिक्षा में अन्तर
- ओशों के शिक्षा सम्बन्धी विचार | Educational Views of Osho in Hindi
- जे. कृष्णामूर्ति के शैक्षिक विचार | Educational Thoughts of J. Krishnamurti
- प्रयोजनवाद तथा आदर्शवाद में अन्तर | Difference between Pragmatism and Idealism
- प्रयोजनवाद का अर्थ, परिभाषा, रूप, सिद्धान्त, उद्देश्य, शिक्षण विधि एंव पाठ्यक्रम
- प्रकृतिवादी और आदर्शवादी शिक्षा व्यवस्था में क्या अन्तर है?
- प्रकृतिवाद का अर्थ एंव परिभाषा | प्रकृतिवाद के रूप | प्रकृतिवाद के मूल सिद्धान्त