शिक्षण की विधियाँ (Methods of Teaching)
“शिक्षण विधि से तात्पर्य शिक्षक द्वारा निर्देशित ऐसी क्रियाओं से है जिनके परिणामस्वरूप छात्र कुछ सीखते हैं।’ इस प्रकार शिक्षण विधि अनेक क्रियाओं का एक पुंज है। यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके परिणामस्वरूप छात्र कुछ ज्ञानार्जन करता है। शिक्षण विधि के प्रक्रिया होने के कारण इसमें कई सोपान (Steps) होते हैं, जिन्हें सुव्यवस्थित करना शिक्षण का कार्य है।
शिक्षण की प्रमुख विधियाँ निम्नलिखित हैं –
1. पाठ्य-पुस्तक विधि (Text-Book Method)
2. व्याख्यान विधि अथवा भाषण विधि (Lecture Method)
3. समस्या समाधान विधि (Problem Solving Method)
4. कहानी पद्धति (Story Telling Method)
5. आगमन-निगमन विधि (Inductive-Deductive Method)
6. वाद-विवाद पद्धति (Discussion Method)
7. योजना विधि (Project Method)
8. प्रयोगशाला विधि (Laboratory Method)
9. निरीक्षित अध्ययन विधि (Supervised Study Method)
10. समाजीकृत अभिव्यक्ति विधि (Socialized Recitation Method)
11. स्रोत विधि (Source Method)
12. इकाई विधि (Unit Method) ।
इसे भी पढ़े ….
- सर्व शिक्षा अभियान के लक्ष्य, उद्देश्य एवं महत्व
- प्राथमिक शिक्षा की समस्यायें | Problems of Primary Education in Hindi
- प्राथमिक शिक्षा के सार्वभौमीकरण की समस्या के स्वरूप व कारण
- प्राथमिक शिक्षा के सार्वभौमीकरण की समस्या के समाधान
- अपव्यय एवं अवरोधन अर्थ क्या है ?
- शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2010 क्या है?
- प्राथमिक शिक्षा का अर्थ, उद्देश्य , महत्व एवं आवश्यकता
- आर्थिक विकास का अर्थ, परिभाषाएँ, प्रकृति और विशेषताएँ
- शिक्षा के व्यवसायीकरण से आप क्या समझते हैं। शिक्षा के व्यवसायीकरण की आवश्यकता एवं महत्व
- बुनियादी शिक्षा के पाठ्यक्रम, विशेषतायें तथा शिक्षक प्रशिक्षण व शिक्षण विधि
- कलकत्ता विश्वविद्यालय आयोग के गुण एवं दोष
- सार्जेन्ट योजना 1944 (Sargent Commission in Hindi)
- भारतीय शिक्षा आयोग द्वारा प्राथमिक शिक्षा के सम्बन्ध में दिये गये सुझावों का वर्णन कीजिये।
- भारतीय शिक्षा आयोग द्वारा माध्यमिक शिक्षा के सम्बन्ध में दिये गये सुझावों का वर्णन कीजिये।
- मुस्लिम काल में स्त्री शिक्षा की स्थिति
- मुस्लिम शिक्षा के प्रमुख गुण और दोष
- मुस्लिम काल की शिक्षा के प्रमुख उद्देश्य
- मुस्लिम काल की शिक्षा की प्रमुख विशेषतायें
- प्राचीन शिक्षा प्रणाली के गुण और दोष
- बौद्ध शिक्षा प्रणाली के गुण और दोष
- वैदिक व बौद्ध शिक्षा में समानताएँ एवं असमानताएँ
- बौद्ध कालीन शिक्षा की विशेषताएँ