वाणिज्य / Commerce

अर्थव्यवस्था में वित्तीय प्रणाली का महत्त्व (Importance of Financial System in economy in Hindi)

अर्थव्यवस्था में वित्तीय प्रणाली का महत्त्व
अर्थव्यवस्था में वित्तीय प्रणाली का महत्त्व

अर्थव्यवस्था में वित्तीय प्रणाली का महत्व बताइये।

अर्थव्यस्था में वित्तीय प्रणाली का महत्व निम्न लिखित हैं:

1. वित्तीय प्रणाली बचत, विनियोग व पूँजी निर्माण (Financial System Saving Investment and Capital Formation)- आर्थिक विकास के लिए पूँजी निर्माण  की ऊँची दर जरूरी है। पूँजी निर्माण की क्रिया निम्नलिखित अवस्थाओं पर निर्भर करती है।

(क) बचत में वृद्धि – जिसका अभिप्राय संसाधनों के उपयोग को उपभोक्ता उद्देश्यों से हटाकर अन्य उद्देश्यों के लिए मुक्त करना है।

(ख) बचत को गतिमान करना- देशीय बचत बैंक एवं वित्तीय संस्थाओं द्वारा एकत्र की जाती हैं और वास्तविक विनियोक्ताओं को उपलब्ध करायी जाती हैं।

(ग) विनियोग विशेष (Investment-Proper) का अर्थ पूँजी वस्तुओं का उत्पादन है।

2. वित्तीय प्रणाली व मौद्रिक नियन्त्रण (Financial System and Monetary Control)- वित्तीय प्रणाली केन्द्रीय बैंक की साख एवं मौद्रिक नीतियों के कार्यान्वयन में सहायता करती हैं और आर्थिक विकास को आगे बढ़ाती हैं। केन्द्रीय बैंक वित्तीय प्रणाली के विभिन्न संघटकों की सहायता से स्थिरता के साथ विकास (Growth with Stability) के लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल हो जाता है।

3. अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों के सहायता स्त्रोत (A Source of Help to Different Sectors of the Economy) वित्तीय प्रणाली अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों के सहायता स्रोत हैं। यह घरेलू क्षेत्र (Household Sector) को अपने अतिरेक कोषों को लाभदायक उपयोगों में लाने की योग्यता प्रदान करता है। समाज के सदस्यों में यह बचत तथा विनियोग करने की आदत का संचार करता है। वित्तीय प्रणाली की संस्थाएँ ऋण-पत्र, बंधकों व शेयर आदि के जरिए वित्त सहायता प्रदान करके व्यवसाय क्षेत्र (Business Sector) की भी सहायता करती है। राज्य सरकार, केन्द्रीय सरकार, स्थानीय सरकार आदि की भी वित्तीय प्रणाली उनकी प्रतिभूतियों का क्रय-विक्रय करके सहायता करती है।

उपर्युक्त विवेचन से स्पष्ट है कि अर्थव्यवस्था के आर्थिक विकास में वित्तीय प्रणाली की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है।

इसे भी पढ़े…

Disclaimer

Disclaimer:Sarkariguider does not own this book, PDF Materials Images, neither created nor scanned. We just provide the Images and PDF links already available on the internet. If any way it violates the law or has any issues then kindly mail us: guidersarkari@gmail.com

About the author

Sarkari Guider Team

Leave a Comment