गुरु हर राय का जीवन परिचय (Guru Har Rai ji Biography In Hindi)- ये सिखों के सातवें गुरु के रूप में 16 जनवरी, 1630 को अवतरित हुए। इनका जन्म कीरतपुर साहिब, रूपनगर पंजाब में हुआ। इनकी माता का नाम माता निहाल कौर था और पिता का बाबा गुरदित्तर सिंह। इनकी पत्नी का नाम कृषन कौर था। इन्हें सिख गुरु का पद 8 मार्च, 1644 को प्राप्त हुआ था।
एक बार गुरु हर राय मालवा और दोआब प्रभाग से लौट रहे थे। तब यारबेग खान (मुखलिस खान का बेटा, जिसे गुरु हरगोविंद ने मौत के घाट उतारा था) अपनी सैन्य टुकड़ी के साथ जा रहा था। उसने तब प्रतिशोध लेने के लिए अपनी हजार लोगों की टुकड़ी को गुरु के काफिले पर हमले का आदेश दिया। तब उस प्रतिशोधी हमले का प्रतिकार कुछ सौ संत लड़ाकों ने बेहद बहादुरी के साथ किया। दुश्मन को भारी क्षति हुई और वे जान बचाकर भाग गए। इस प्रकार सिखों ने आत्मरक्षा करते हुए बताया कि वे मुसलमानों को सबक सिखाने में सक्ष्म हैं। गुरु हरगोविंद के द्वारा एक आयुर्वेदिक (जड़ी-बूटी औषधि) अस्पताल किरतपुर में खोला गया, जहां शोधकार्य भी किया जाता था। एक बार दारा शिकोह, शाहजहां का बड़ा पुत्र किसी अज्ञात बीमारी के कारण मरणासन्न स्थिति में पहुंच गया। (माना जाता है कि औरंगजेब ने उसे कोई गुप्त जहर भोजन में दिलवा दिया था।) शाही हकीम और अंग्रेज चिकित्सक भी जब उसे ठीक नहीं कर पाए तो शाहजहां ने गुरु साहब से औषधि व चिकित्सा की मानवीय प्रार्थना की। तब संदेशवाहक के साथ इन्होंने औषधि एवं उसको लेने का नुस्खा भेजा। जिसके सेवन से मृतप्राय दाराशिकोह शीघ्र ही ठीक हो गया। तब कृतज्ञ जहांगीर ने इन्हें ईनाम में जागीर देनी चाही और कुछ गांवों का लगान वसूलने का अधिकार भी, किंतु गुरु हर राय साहिब ने इंकार कर दिया।
इन्होंने गुरु के रूप में महान कार्य किए, किंतु इनका जीवन ज्यादा नहीं लिखा था। महज 31 वर्ष की उम्र में 6 अक्टूबर, 1661 को कीरतपुर साहिब मं इनका निधन हो गया। तब इन्होंने गुरु गद्दी अपने छोटे पुत्र गुरु हरकिशन को प्रदान की गई, जो उस समय पांच ही वर्ष के थे।
दोस्तों मै आशा करता हूँ आपको ” गुरु हरगोविंद का जीवन परिचय | Guru Hargobind Biography In Hindi ” वाला Blog पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये Blog पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे लोगो को भी इसकी जानकारी दें।
इसे भी पढ़ें…
- टी.एन. शेषन का जीवन परिचय
- स्वामी रामतीर्थ का जीवन परिचय
- अनंत लक्ष्मण कन्हेरे का जीवन परिचय
- अनंतलाल सिन्हा का जीवन परिचय
- महाश्वेता देवी का जीवन परिचय
- प्रकाश आम्टे का जीवन परिचय
- मंदाकिनी आम्टे का जीवन परिचय
- सत्य साईं बाबा का जीवन परिचय
- सर गंगाराम का जीवन परिचय
- मीराबाई का जीवन परिचय