Biography

प्रकाश आम्टे का जीवन परिचय | Prakash Amte Biography in Hindi

प्रकाश आम्टे का जीवन परिचय
प्रकाश आम्टे का जीवन परिचय

प्रकाश आम्टे का जीवन परिचय (Prakash Amte Biography in Hindi)- ‘पारिवारिक संस्कार वहीं जीवित होते हैं, जहां भारतीय संस्कृति की बयार प्रदूषण मुक्त होकर बह रही हो।’ यदि यह कथन सत्य न होता तो कैसे कोई नौजवान, जिसने चिकित्सा में स्नात्तकोत्तर उपाधि प्राप्त की हो, वह पिता के आग्रह पर सेवा करने के लिए आदिवासियों के मध्य पहुंच पाता। यही वजह है कि एक मनोविज्ञानी के रूप में मेरा मानना है कि इंसान के जीवन में पारिवारिक संस्कारों का महत्व शिक्षा से कहीं ज्यादा होता है।

वर्तमान परिवारों के शीर्षपुरुष इस सत्य की अनदेखी करके बच्चों को शिक्षित भर करने का कार्य कर रहे हैं। स्मरण रखें कि संस्कारित लोग ही शिक्षा का उचित उपयोग करते हैं, अन्यथा शिक्षा का उपयोग भी बंदर के हाथ में उस्तरे की भांति खतरनाक हो सकता है।

26 दिसंबर, 1948 को महाराष्ट्र में पैदा हुए प्रकाश आम्टे विश्वविख्यात बाबा रामदास आम्टे के ही सुपुत्र हैं। प्रकाश आम्टे ने भी अपने पिता की ही भांति नगरीय जीवन की चमक दमक को अलविदा कहकर जनसेवा की तरफ अपने कदम बढ़ाए।

प्रकाश आम्टे ने पूर्वी महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे वन प्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों को अपनी कर्मभूमि बनाया, जहां आजादी के दशकों पश्चात् सामान्य नागरिक सुविधाएं भी नहीं पहुंच पाई थीं। शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार व ज्ञान-विज्ञान सभी दिवास्वप्न बने हुए थे।

प्रकाश आम्टे ने जी.एम.सी. महाविद्यालय नागपुर से चिकित्सा में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की और 1974 में वह नगर में चिकित्सा कार्य भी कर रहे थे। तभी इन्हें अपने पिता बाबा आम्टे का आदेश मिला और वह अपनी नवब्याहता पत्नी को साथ लेकर वन प्रदेशीय आदिवासी क्षेत्र हेनाल्सका के लिए कूच कर गए।

प्रकाश आम्टे को इनकी पत्नी मंदाकिनी के साथ संयुक्त रूप से 2008 का ‘सामुदायिक नेतृत्व’ के लिए मैग्सेसे पुरस्कार भी प्राप्त हुआ। प्रकाश अभी भी अपनी पत्नी के साथ आदिवासियों की मदद कर रहे हैं। इनके मानवीय प्रयास महान रहे हैं।

अनुक्रम (Contents)

इसे भी पढ़ें…

Disclaimer

Disclaimer: Sarkariguider.in does not own this book, PDF Materials Images, neither created nor scanned. We just provide the Images and PDF links already available on the internet. If any way it violates the law or has any issues then kindly mail us: guidersarkari@gmail.com

About the author

Sarkari Guider Team

Leave a Comment