गुरु हरकिशन का जीवन परिचय (Biography of Guru Har Krishan Ji in Hindi)- सिखों के ये आठवें गुरु के रूप में प्रतिष्ठित हुए। इनका जन्म 7 जुलाई, 1656 को कीरतपुर साहिब, रूपनगर, पंजाब में हुआ। गुरु के रूप में इनका जीवन 5 वर्ष की उम्र से आरंभ हुआ, जो महज 3 वर्ष तक ही सक्रिय रह पाया। इन्हें सातवें गुरु व इनके पिता रहे गुरु हर राय ने आठवां गुरु बनाया था। इन्होंने दिल्ली में चामत्कारिक रूप से चेचक के रोगियों को ठीक किया गया, लेकिन इस सद्कर्म की कीमत इन्होंने अपनी जिंदगी बलिदान करके अदा की। चेचक से ही इनकी मृत्यु 30 मार्च, 1664 में दिल्ली में हुई। उस समय इनकी उम्र महज 7 वर्ष ही थी।
श्री गुरु हरकिशन साहिब जी
|
|
दोस्तों मै आशा करता हूँ आपको ” गुरु हरकिशन का जीवन परिचय (Biography of Guru Har Krishan Ji in Hindi) ” वाला Blog पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये Blog पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे लोगो को भी इसकी जानकारी दें।
इसे भी पढ़ें…
- टी.एन. शेषन का जीवन परिचय
- स्वामी रामतीर्थ का जीवन परिचय
- अनंत लक्ष्मण कन्हेरे का जीवन परिचय
- अनंतलाल सिन्हा का जीवन परिचय
- महाश्वेता देवी का जीवन परिचय
- प्रकाश आम्टे का जीवन परिचय
- मंदाकिनी आम्टे का जीवन परिचय
- सत्य साईं बाबा का जीवन परिचय
- सर गंगाराम का जीवन परिचय
- मीराबाई का जीवन परिचय