अनंतलाल सिन्हा का जीवन परिचय (Ananta Lal Singh Biography in Hindi)- देश की आजादी के लिए इन्होंने महान योगदान दिया। चटगांव (बंगाल) के विख्यात क्रांतिकारी अनंतलाल सिन्हा का जन्म 3 दिसंबर, 1903 को चटगांव की धरा पर हुआ। इनका परिवार प्रथमतः आगरा, (उत्तर प्रदेश) का रहवासी था और बंगाल में जाकर रहने लगा था। प्रथम विश्वयुद्ध (1914-18) के आखिर के वर्षों में अनंतलाल क्रांतिकारियों के सान्निध्य में आए और अपनी हिम्मत व योग्यता से संगठन के विशिष्ट सदस्य भी बन गए। बम एवं बंदूकों की गोलियां बनाने में ये खास तौर से माहिर थे। 1921 के असहयोग आंदोलन के समय इन्होंने शिक्षा त्याग दी ओर कांग्रेस के लिए कार्य करने लगे, किंतु जब 1922 मे आंदोलन वापस ले लिया गया तो ये पुनः क्रांतिकारी कार्यों में लिप्त हो गए।
1923 में जब क्रांतिकारियों ने एक विदेशी कंपनी ‘असम बंगाल रेलवे’ का खजाना लूट लिया तो ब्रिटिश पुलिस को अनंतलाल पर शक हुआ। तब ये अपने साथियों के साथ गुप्त स्थान पर रहने लगे। एक दिन जब उस स्थान को पुलिस ने सभी तरफ से घेर लिया तो अनंतलाल की अगुवाई में क्रांतिकारी पुलिस का मुकाबला करते हुए एक पर्वत पर चढ़ गए। वहां से अनंतलाल कोलकाता पहुंचे गए, किंतु जल्दी ही गिरफ्तार करके इन्हें 4 वर्ष के लिए नजरबंद कर दिया गया। 1928 में ये जेल से रिहा होकर पुन: चटगांव पहुंचे व लोगों को संगठित किया। इसके पश्चात् ही क्रांतिकारियों ने चटगांव के शस्त्रागार पर हमला किया था। अनंतलाल पुनः बचकर फ्रेंच बस्ती चंद्रनगर चले आए थे, लेकिन जैसे ही इन्हें ज्ञात हुआ कि चटगांव कांड के लिए इनके युवा साथियों पर अभियोग चलाया जा रहा है तो ये इनके साथ खड़े होने के लिए खुद पुलिस के सामने हाजिर हो गए। मुकदमा चला और क्रांतिकारियों के साथ इन्हें भी आजीवन कारावास की सजा देकर 1932 में अंडमान जेल भेज दिया गया। वहां से ये 1946 के अंत में ही बाहर आ सके। महान क्रांतिकाकरी अनंतलाल 1970 के दशक में नक्सलवादी विद्रोह के दौरान भी क्रांति की मशाल थामे रहे। इस कारण इनका संघर्ष काफी लंबा चला।
- लोकमान्य तिलक का संक्षिप्त परिचय | Introduction of lokmanya Tilak
- स्वामी दयानन्द सरस्वती का संक्षिप्त परिचय | Swami Dayanand Saraswati
- श्रीराम शर्मा आचार्य का संक्षिप्त परिचय | Introduction Shri ram Sharma Acharya
- स्वामी विवेकानंद का संक्षिप्त परिचय | Introduction of Swami Vivekananda
- महाकवि बिहारी का जीवन परिचय, रचनाएँ, साहित्यिक परिचय, तथा भाषा-शैली
- विष्णु प्रभाकर (Vishnu Prabhakar) – जीवन-परिचय, रचनाएँ और सीमा-रेखा
- सूरदास का जीवन परिचय, रचनाएँ एवं साहित्यिक योगदान का वर्णन कीजिये।
- हरिवंशराय बच्चन का जीवन परिचय, रचनाएँ, साहित्यिक परिचय, तथा भाषा-शैली
- डॉ. जयभगवान गोयल का जीवन परिचय, रचनाएँ, साहित्यिक परिचय, तथा भाषा-शैली
- मलयज का जीवन परिचय, रचनाएँ, साहित्यिक परिचय, तथा भाषा-शैली
- रवीन्द्रनाथ टैगोर | Rabindranath Tagore Biography Jeevan Parichay In Hindi
- केदारनाथ अग्रवाल का -जीवन परिचय
- कवि नागार्जुन (Nagarjun) का जीवन परिचय
- सोहनलाल द्विवेदी जी का जीवन परिचय, कार्यक्षेत्र, भाषा-शैली, तथा साहित्य
- महाकवि सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ के जीवन परिचय एवं काव्य- -कृतियों
- मैथिलीशरण गुप्त का जीवन परिचय, रचनाएँ, तथा भाषा-शैली
- मीराबाई का जीवन परिचय