
अनंत लक्ष्मण कन्हेरे का जीवन परिचय (Biography of Anant Laxman Kanhere in Hindi)- भारत मां की आजादी के लिए जिन्होंने अपनी जिंदगी न्यौछावर की, इन्हें स्मरण करते रहना हम भारतीयों के लिए आवश्यक है। क्रांतिकारी अनंत लक्ष्मण कन्हेरे का जन्म 1891 में इंदौर में हुआ था। इनके पूर्वज महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले से आए थे। अनंत की शुरुआती शिक्षा इंदौर में हुई और फिर आगे की शिक्षा इन्होंने औरंगाबाद में अपने मामा के पास पूर्ण की।
उस दौरान भारतीय राजनीति में दो विचारधाराएं साफ तौर पर नजर आ रही थीं। एक तरफ कांग्रेस अपने प्रस्तावों के द्वारा भारतवासियों के लिए अधिकाधिक अधिकारों की मांग कर रही थी व अंग्रेज हुकूमत उन मांगों को दरकिनार करती जाती थी, दूसरी तरफ क्रांतिकारी विचारों के युवा थे, जो मानते थे कि सशस्त्र विद्रोह द्वारा ही अंग्रेजों को खदेड़ा जा सकता है।
जब हिंदू व मुसलमानों में वैमनस्य पैदा करने के लिए सरकार ने 1905 में बंगाल का विभाजन किया, तब क्रांतिकारियों का एक संगठन बना तथा अखाड़ों के माध्यम से ये क्रांति के विचार को जन-जन तक पहुंचाने लगे। विनायक सावरकर और गणेश सावरकर इस संगठन में शीर्ष पद पर थे। अनंत लक्ष्मण कन्हेरें भी इस संगठन का हिस्सा बन गए। जब 1909 में विदेशी सरकार के खिलाफ सामग्री प्रकाशित करने के जुर्म के लिए गणेश सावरकर को आजन्म कारावास की सजा हुई तो क्रांतिकारी और भी उद्विग्न हो उठे।
इन्होंने नासिक के जिला अधिकारी जैक्सन की हत्या करके प्रतिकार करने का इरादा बना लिया। कन्हेरे ने इसका उत्तरदायित्व ग्रहण किया। पिस्तौल का इंतजाम हुआ और 21 दिसंबर, 1909 को जब जैक्सन एक नाटक देखने के लिए आ रहा था, कन्हेरे ने नाट्य-गृह के द्वार पर ही उस पर गोली दाग कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
इसके पश्चात् गिरफ्तारियां हुईं और दो मुकदमे चले। जैक्सन की हत्या के प्रकरण में अनंत लक्ष्मण कन्हेरे, कर्वे और देशपांडे को फांसी की सजा हुई। दूसरे मुकदमे में अराजकता का विद्रोह फैलाने के अभियोग में 27 लोगों को सजा मिली, जिनमें विनायक सावरकर को आजन्म कारावास की सजा हुई। अनंत लक्ष्मण कन्हेरे ने 11 अप्रैल, 1910 को 19 वर्ष की उम्र में फांसी के फंदे को चूम कर शहीद होने का दर्जा प्राप्त किया।
- लोकमान्य तिलक का संक्षिप्त परिचय | Introduction of lokmanya Tilak
- स्वामी दयानन्द सरस्वती का संक्षिप्त परिचय | Swami Dayanand Saraswati
- श्रीराम शर्मा आचार्य का संक्षिप्त परिचय | Introduction Shri ram Sharma Acharya
- स्वामी विवेकानंद का संक्षिप्त परिचय | Introduction of Swami Vivekananda
- महाकवि बिहारी का जीवन परिचय, रचनाएँ, साहित्यिक परिचय, तथा भाषा-शैली
- विष्णु प्रभाकर (Vishnu Prabhakar) – जीवन-परिचय, रचनाएँ और सीमा-रेखा
- सूरदास का जीवन परिचय, रचनाएँ एवं साहित्यिक योगदान का वर्णन कीजिये।
- हरिवंशराय बच्चन का जीवन परिचय, रचनाएँ, साहित्यिक परिचय, तथा भाषा-शैली
- डॉ. जयभगवान गोयल का जीवन परिचय, रचनाएँ, साहित्यिक परिचय, तथा भाषा-शैली
- मलयज का जीवन परिचय, रचनाएँ, साहित्यिक परिचय, तथा भाषा-शैली
- रवीन्द्रनाथ टैगोर | Rabindranath Tagore Biography Jeevan Parichay In Hindi
- केदारनाथ अग्रवाल का -जीवन परिचय
- कवि नागार्जुन (Nagarjun) का जीवन परिचय
- सोहनलाल द्विवेदी जी का जीवन परिचय, कार्यक्षेत्र, भाषा-शैली, तथा साहित्य
- महाकवि सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ के जीवन परिचय एवं काव्य- -कृतियों
- मैथिलीशरण गुप्त का जीवन परिचय, रचनाएँ, तथा भाषा-शैली
- मीराबाई का जीवन परिचय