विशेषण की परिभाषा, भेद, उदाहरण
वे शब्द जो संज्ञा अथवा सर्वनाम की विशेषता बतलाते हैं, विशेषण कहलाते हैं। विशेषण बिना संज्ञा अथवा सर्वनाम शब्द के प्रयुक्त नहीं हो सकता है। इस शब्द से संज्ञा अथवा सर्वनाम शब्द का कर्म सूचित होता है; जैसे-
अच्छा लड़का, लाल कपड़ा, थोड़ा दूध ।
उपरोक्त पदों में’ अच्छा’, ‘थोड़ा ‘विशेषण शब्द हैं, क्योंकि वे ‘नाम’ की विशेषता बताते है।
विशेषण के प्रकार
विशेषण के मुख्य चार भेद होते हैं-
1. गुणवाचक विशेषण – वे विशेषण शब्द, जो संज्ञा अथवा सर्वनाम शब्द के गुण अथवा दोष का बोध कराते हैं, गुणवाचक विशेषण कहलाते हैं।
गुणवाचक विशेषणों के प्रमुख रूप हैं-
भाव – कृपाल, वीर, शूर, कायर, बलवान, दयालु, सुन्दर आदि ।
काल-अगला, पिछला, नया, पुराना, ताजी, बासी आदि ।
आकार – सीधा, लम्बा, चौड़ा, ऊँचा, भद्दा, टेढ़ा-मेढ़ा आदि ।
समय – दैनिक, मासिक, साप्ताहिक, वार्षिक, सायंकालीन, प्रात:कालीन आदि।
दशा – रोगी, स्वस्थ, कमजोर, दुबला-पतला आदि।
रंग- नीला, पीला, हरा, काला आदि ।
2. परिमाणवाचक विशेषण- परिमाण का अर्थ है-नाप-तौल। वे विशेषण शब्द, जो संज्ञा अथवा सर्वनाम के परिमाण का बोध कराते हैं, परिमाणवाचक विशेषण कहलाते हैं। परिमाणवाचक विशेषण दो प्रकार के होते हैं-निश्चित परिमाण; जैसे-एक किलोदूध और अनिश्चित परिमाण, जैसे- कुछ दूध ।
3. संख्यावाचक विशेषण-वे विशेषण शब्द, जिनसे संख्या का बोध होता है, संख्यावाचक विशेषण कहलाते हैं; जैसे-एक लड़का, दो आम ।
संख्यावाचक विशेषण तीन प्रकार के होते हैं-
(1) निश्चित संख्यावाचक विशेषण। (2) अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण। (3) विभाग वोधक संख्यावाचक विशेषण।
4. संकेत वाचक विशेषण- संज्ञा अथवा सर्वनाम की ओर संकेत करने वाला शब्द संकेत वाचक विशेषण होते हैं।
रमन वहाँ बैठा है। यह पुस्तक मेरी है।
‘वहाँ’ तथा ‘यह’ संकेत वाचक विशेषण हैं।
- Ras in Hindi रस – परिभाषा, भेद और उदाहरण – हिन्दी व्याकरण
- कारक – परिभाषा, भेद और उदाहरण : हिन्दी व्याकरण, Karak in Hindi
Important Links
- डॉ. जयभगवान गोयल का जीवन परिचय, रचनाएँ, साहित्यिक परिचय, तथा भाषा-शैली
- मलयज का जीवन परिचय, रचनाएँ, साहित्यिक परिचय, तथा भाषा-शैली
- रवीन्द्रनाथ टैगोर | Rabindranath Tagore Biography Jeevan Parichay In Hindi
- केदारनाथ अग्रवाल का -जीवन परिचय
- आदिकाल की प्रमुख प्रवृत्तियाँ/आदिकाल की विशेषताएं
- राम काव्य की प्रमुख प्रवृत्तियाँ | रामकाव्य की प्रमुख विशेषताएँ
- सूफ़ी काव्य की प्रमुख प्रवृत्तियाँ
- संतकाव्य धारा की विशेषताएँ | संत काव्य धारा की प्रमुख प्रवृत्तियां
- भक्तिकाल की प्रमुख विशेषताएँ | स्वर्ण युग की विशेषताएँ
- मीराबाई का जीवन परिचय
- सोहनलाल द्विवेदी जी का जीवन परिचय
- हरिवंशराय बच्चन के जीवन परिचय
- महाकवि सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ के जीवन परिचय
- जयशंकर प्रसाद का- जीवन परिचय
- मैथिलीशरण गुप्त का जीवन परिचय, रचनाएँ, तथा भाषा-शैली
- कबीरदास जी का – जीवन-परिचय
- डॉ० धर्मवीर भारती का जीवन परिचय, रचनाएँ, साहित्यिक, तथा भाषा-शैली
- महाकवि भूषण जीवन परिचय (Kavi Bhushan)
- काका कालेलकर – Kaka Kalelkar Biography in Hindi
- श्रीराम शर्मा जी का जीवन परिचय, साहित्यिक सेवाएँ, रचनाएँ , तथा भाषा-शैली
- महादेवी वर्मा का – जीवन परिचय
- आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी – जीवन परिचय