B.Ed. / BTC/ D.EL.ED / M.Ed.

भारत में पर्यावरण संरक्षण | Environmental Preservation in India

भारत में पर्यावरण संरक्षण | Environmental Preservation in India
भारत में पर्यावरण संरक्षण | Environmental Preservation in India

भारत में पर्यावरण संरक्षण
Environmental Preservation in India

भारत में पर्यावरण संरक्षण के लिये केन्द्र सरकार ने निम्नलिखित विभाग तथा संगठन बनाये हैं-

1. पर्यावरण शिक्षण केन्द्र (Centre for environmental education)-

सन् 1984 में भारत सरकार के पर्यावरण एवं वन मन्त्रालय द्वारा अहमदाबाद में पर्यावरण शिक्षण केन्द्र की स्थापना की गयी। इस पर्यावरणीय शिक्षा संस्थान का प्रमुख उद्देश्य बच्चों, युवाओं, नीति निर्धारकों एवं जनसमुदायों में पर्यावरण चेतना का विकास करना है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये यह संस्थान नवाचारी कार्यक्रमों के विकास तथा पर्यावरण शिक्षण हेतु ऐसी शिक्षण सामग्री एवं शिक्षण विधियों का विकास कर रहा है, जो स्थानीय स्तर पर उपयोगी हों।

2. पर्यावरण विभाग की स्थापना (Establishment of environmental department)-

सन् 1980 में भारत सरकार ने एक पृथक् पर्यावरण विभाग गठित किया, जो पर्यावरण नियोजन, प्रोत्साहन और समन्वय हेतु केन्द्रीय संरचना का प्रमुख बिन्दु है। जयपुर, राजस्थान में आयोजित अखिल भारतीय पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण विज्ञान शिक्षण सेमिनार में प्रथम बार इस तथ्य पर विचार हुआ कि पर्यावरण विज्ञान, पारितन्त्र, प्रदूषण इत्यादि मात्र उच्च शिक्षा अनुसन्धान के ही विषय न रहे अपितु लोकव्यापीकरण की दृष्टि से इनका प्राथमिक तथा माध्यमिक शिक्षा स्तरों में भी समावेश किया जाना चाहिये।

3. उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड (Uttar Pradesh pollution control board)-

उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड का गठन 3 फरवरी, सन् 1975 को अधिनियम, सन् 1974 की धारा 4 के प्रावधानों के अन्तर्गत किया गया। वायु प्रदूषण निवारण तथा नियन्त्रण अधिनियम, सन् 1981 की धारा 5 के प्रावधानों के अन्तर्गत बोर्ड को वायु प्रदूषण के निवारण का दायित्व सौंपा गया है। बोर्ड का प्रमुख दायित्व जल एवं वायु प्रदूषण का नियन्त्रण तथा व्यापक रूप से जल एवं परिवेशीय वायु की गुणवत्ता की श्रेष्ठता बनाये रखना है। इस प्रकार सभी प्रदेशों में पर्यावरण संरक्षण के लिये पर्यावरण विभाग के कार्यालय खोले गये हैं।

Important Links

Disclaimer

Disclaimer: Sarkariguider.in does not own this book, PDF Materials Images, neither created nor scanned. We just provide the Images and PDF links already available on the internet. If any way it violates the law or has any issues then kindly mail us: guidersarkari@gmail.com

About the author

Sarkari Guider Team

Leave a Comment