सती अनुसूया का जीवन परिचय (Biography of Sati Anusuya in Hindi)- कर्दम ऋषि व देवहूती की पुत्री अनुसुया का विवाह मंत्रदृष्टा अत्रि मुनि से संपन्न हुआ था। कहीं-कहीं इन्हें दक्ष प्रजापति की पुत्री भी कहा गया है। ये बहुत धर्मपरायण थीं। इनकी तपस्या से प्रभावित होकर विष्णु, शिव और ब्रह्मा ने इनके गर्भ से दत्तात्रेय, दुर्वासा और सोम के रूप में अवतार लिया था। एक बार अनावृष्टि के कारण आश्रम में अकाल पड़ गया तो अपने तप से अनुसूया ने ऋषियों के खाने के लिए फल और कंदमूल पैदा किए थे। चित्रकूट की पयस्विनी गंगा इन्हीं के तप से पैदा हुई, क्योंकि इन्हें अपने तपस्यारत पति को जल देना था। राम-सीता जब वनवास के समय इनसे मिलने गए तो इन्होंने पति के साथ वन आने के लिए सीता की प्रशंसा की और इन्हें ऐसे पदार्थ दिए, जिनके लेपन से वन-जीवन के दुष्प्रभाव से बचा जा सकता था। अनुसुया को पतिव्रत धर्म का पालन करने के लिए जाना जाता है। मां सीता को भी इन्होंने पतिव्रत धर्म का मर्म समझाया गया था।
सती माता अनुसूया जयंती 2024
28 अप्रैल 2024 को सती अनुसूया जयंती मनाई जाएगी.
Sati Anusuya History & Biography FAQ in Hindi
Q.1 सती अनुसूया कौन थी?
Ans. देवी अनुसूया पतिव्रता धर्म की कड़ी पक्षधर व अत्रि मुनि की पत्नी थी.
Q.2 सती देवी अनुसूया के पति कौन थे?
Ans. ऋषि अत्रि मुनि.
Q.3 सती अनसूया का जन्म कब और कहां हुआ था?
Ans. सती अनुसूया का जन्म एक अत्यंत ही उच्च कुल में हुआ था.
Q.4 सती माता अनुसूया जयंती कब और क्यों मनाई जाती है?
Ans. अनुसूया जयंती, माता अनुसूया के पतिव्रता धर्म को याद करने के लिए मनाई जाती है. 2024 में यह 28 अप्रैल को है.
दोस्तों मै आशा करता हूँ आपको ”सती अनुसूया का जीवन परिचय (Biography of Sati Anusuya in Hindi)” वाला Blog पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये Blog पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे लोगो को भी इसकी जानकारी दें।
इसे भी पढ़ें…
- गुरु तेग बहादुर का जीवन परिचय
- गुरु गोबिंद सिंह का जीवन परिचय
- चांद बीबी का जीवन परिचय
- कित्तूर रानी चेन्नम्मा का जीवन परिचय
- गुरु हरगोविंद का जीवन परिचय
- गुरु हर राय का जीवन परिचय
- टी.एन. शेषन का जीवन परिचय
- स्वामी रामतीर्थ का जीवन परिचय
- अनंत लक्ष्मण कन्हेरे का जीवन परिचय
- अनंतलाल सिन्हा का जीवन परिचय
- महाश्वेता देवी का जीवन परिचय
- प्रकाश आम्टे का जीवन परिचय
- मंदाकिनी आम्टे का जीवन परिचय
- सत्य साईं बाबा का जीवन परिचय
- सर गंगाराम का जीवन परिचय
- मीराबाई का जीवन परिचय