सवाई राजा जयसिंह का जीवन परिचय (Biography of Sawai Jai Singh in Hindi)- राजस्थान की वर्तमान राजधानी जयपुर को गुलाबी नगरी के नाम से भी जाना जाता है। सभी इतिहासकार इस बात पर इत्तफाक रखते हैं कि सवाई राजा जयसिंह ने ही जयपुर की परिकल्पना की और परिकल्पना के अनुसार उसे सजाया-संवारा भी था। ये आमेर के राजा थे।
ऐसी मान्यता है कि औरंगजेब की मृत्यु के पश्चात् मुगलिया सल्तनत की शक्ति का तिलिस्म टूटने लगा था। उस दौर में सवाई जयसिंह ने अपनी शक्ति उल्लेखनीय रूप से बढ़ा ली थी। यही कारण था कि बहादुरशाह प्रथम के खिलाफ इन्होंने बगावत कर दी, लेकिन बगावत पूर्ण कामयाब नहीं हुई और सवाई जयसिंह को पकड़ लिया गया, किंतु इनकी वीरता के कारण बादशाह ने इन्हें क्षमा कर दिया और मालवा तथा आगरा में अपना प्रतिनिधि शासक बना दिया।
फिर एक दौर ऐसा भी आया कि पेशवा युग-सल्तनत की बदहाल स्थिति का फायदा उठाकर ‘हिंदू शासन व्यवस्था’ की स्थापना के लिए प्रयासरत थे तो उनके साथ ही सवाई जयसिंह की पूरी सहानुभूति रही थी। इनके द्वारा आमेर पर 44 वर्ष तक शासन किया गया और 1743 में इनका निधन हो गया। भारतीय इतिहास में इनका जयपुर को बसाने के संदर्भ में विशेष स्थान रहा है।
दोस्तों मै आशा करता हूँ आपको ”सवाई राजा जयसिंह का जीवन परिचय (Biography of Sawai Jai Singh in Hindi)” वाला Blog पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये Blog पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे लोगो को भी इसकी जानकारी दें।
इसे भी पढ़ें…
- गुरु तेग बहादुर का जीवन परिचय
- गुरु गोबिंद सिंह का जीवन परिचय
- चांद बीबी का जीवन परिचय
- कित्तूर रानी चेन्नम्मा का जीवन परिचय
- गुरु हरगोविंद का जीवन परिचय
- गुरु हर राय का जीवन परिचय
- टी.एन. शेषन का जीवन परिचय
- स्वामी रामतीर्थ का जीवन परिचय
- अनंत लक्ष्मण कन्हेरे का जीवन परिचय
- अनंतलाल सिन्हा का जीवन परिचय
- महाश्वेता देवी का जीवन परिचय
- प्रकाश आम्टे का जीवन परिचय
- मंदाकिनी आम्टे का जीवन परिचय
- सत्य साईं बाबा का जीवन परिचय
- सर गंगाराम का जीवन परिचय
- मीराबाई का जीवन परिचय