
प्रकाश आम्टे का जीवन परिचय (Prakash Amte Biography in Hindi)- ‘पारिवारिक संस्कार वहीं जीवित होते हैं, जहां भारतीय संस्कृति की बयार प्रदूषण मुक्त होकर बह रही हो।’ यदि यह कथन सत्य न होता तो कैसे कोई नौजवान, जिसने चिकित्सा में स्नात्तकोत्तर उपाधि प्राप्त की हो, वह पिता के आग्रह पर सेवा करने के लिए आदिवासियों के मध्य पहुंच पाता। यही वजह है कि एक मनोविज्ञानी के रूप में मेरा मानना है कि इंसान के जीवन में पारिवारिक संस्कारों का महत्व शिक्षा से कहीं ज्यादा होता है।
वर्तमान परिवारों के शीर्षपुरुष इस सत्य की अनदेखी करके बच्चों को शिक्षित भर करने का कार्य कर रहे हैं। स्मरण रखें कि संस्कारित लोग ही शिक्षा का उचित उपयोग करते हैं, अन्यथा शिक्षा का उपयोग भी बंदर के हाथ में उस्तरे की भांति खतरनाक हो सकता है।
26 दिसंबर, 1948 को महाराष्ट्र में पैदा हुए प्रकाश आम्टे विश्वविख्यात बाबा रामदास आम्टे के ही सुपुत्र हैं। प्रकाश आम्टे ने भी अपने पिता की ही भांति नगरीय जीवन की चमक दमक को अलविदा कहकर जनसेवा की तरफ अपने कदम बढ़ाए।
प्रकाश आम्टे ने पूर्वी महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे वन प्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों को अपनी कर्मभूमि बनाया, जहां आजादी के दशकों पश्चात् सामान्य नागरिक सुविधाएं भी नहीं पहुंच पाई थीं। शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार व ज्ञान-विज्ञान सभी दिवास्वप्न बने हुए थे।
प्रकाश आम्टे ने जी.एम.सी. महाविद्यालय नागपुर से चिकित्सा में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की और 1974 में वह नगर में चिकित्सा कार्य भी कर रहे थे। तभी इन्हें अपने पिता बाबा आम्टे का आदेश मिला और वह अपनी नवब्याहता पत्नी को साथ लेकर वन प्रदेशीय आदिवासी क्षेत्र हेनाल्सका के लिए कूच कर गए।
प्रकाश आम्टे को इनकी पत्नी मंदाकिनी के साथ संयुक्त रूप से 2008 का ‘सामुदायिक नेतृत्व’ के लिए मैग्सेसे पुरस्कार भी प्राप्त हुआ। प्रकाश अभी भी अपनी पत्नी के साथ आदिवासियों की मदद कर रहे हैं। इनके मानवीय प्रयास महान रहे हैं।
इसे भी पढ़ें…
- लोकमान्य तिलक का संक्षिप्त परिचय | Introduction of lokmanya Tilak
- स्वामी दयानन्द सरस्वती का संक्षिप्त परिचय | Swami Dayanand Saraswati
- श्रीराम शर्मा आचार्य का संक्षिप्त परिचय | Introduction Shri ram Sharma Acharya
- स्वामी विवेकानंद का संक्षिप्त परिचय | Introduction of Swami Vivekananda
- महाकवि बिहारी का जीवन परिचय, रचनाएँ, साहित्यिक परिचय, तथा भाषा-शैली
- विष्णु प्रभाकर (Vishnu Prabhakar) – जीवन-परिचय, रचनाएँ और सीमा-रेखा
- सूरदास का जीवन परिचय, रचनाएँ एवं साहित्यिक योगदान का वर्णन कीजिये।
- हरिवंशराय बच्चन का जीवन परिचय, रचनाएँ, साहित्यिक परिचय, तथा भाषा-शैली
- डॉ. जयभगवान गोयल का जीवन परिचय, रचनाएँ, साहित्यिक परिचय, तथा भाषा-शैली
- मलयज का जीवन परिचय, रचनाएँ, साहित्यिक परिचय, तथा भाषा-शैली
- रवीन्द्रनाथ टैगोर | Rabindranath Tagore Biography Jeevan Parichay In Hindi
- केदारनाथ अग्रवाल का -जीवन परिचय
- कवि नागार्जुन (Nagarjun) का जीवन परिचय
- सोहनलाल द्विवेदी जी का जीवन परिचय, कार्यक्षेत्र, भाषा-शैली, तथा साहित्य
- महाकवि सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ के जीवन परिचय एवं काव्य- -कृतियों
- मैथिलीशरण गुप्त का जीवन परिचय, रचनाएँ, तथा भाषा-शैली
- मीराबाई का जीवन परिचय