शेख अब्दुल्ला का जीवन परिचय (Sheikh Abdullah Biography in Hindi)- नाम की ध्वनि से ही व्यक्ति के बारे में अनुमान लगाने की परंपरा रही है। शेख अब्दुल्ला नाम से यही प्रतीत होता है कि किसी मुस्लिम शख्स की चर्चा की जा रही है, किंतु यह अनुभूति कतई भी नहीं हो सकती कि एक हिंदू व्यक्ति ने मुस्लिम महिलाओं की स्थिति सुधारने के लिए हिंदू धर्म त्यागकर मुस्लिम धर्म अपनाया था। हिंदू ठाकुरदास ने अपना नाम धर्म-परिवर्तन के पश्चात् शेख अब्दुल्ला रखा था। मानवीय परोपकार की यह उच्च पराकाष्ठा ही मानी जानी चाहिए। शेख अब्दुल्ला का जन्म समय 1874 के लगभग माना जाता है, कश्मीर के पुंछ जिले के एक गांव में इनका जन्म हुआ। शेख अब्दुल्ला के पिता का नाम गुरुमुख सिंह मेहता था और बचपन में धर्म-परिवर्तन से पूर्व शेख का नाम ठाकुरदास मेहता था। ठाकुरदास अंग्रेजी की पढ़ाई के लिए पहले जम्मू और फिर लाहौर तक गए। वहीं पर 1891 में इन्होंने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया और उच्च शिक्षा के लिए अलीगढ़ चले गए। वहां इनके व्यक्तित्व पर सर सैयद अहमद खां का व्यापक प्रभाव पड़ा। शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात् शेख अब्दुल्ला ने अलीगढ़ में वकालत आरंभ की। साथ ही इन्होंने मुस्लिम खातूनों की दशा सुधारने की तरफ भी ध्यान दिया। इसके लिए 1904 में इन्होंने ‘खातून’ नाम से एक अखबार का प्रकाशन शुरू किया। 1906 में अलीगढ़ में लड़कियों के लिए एक विद्यालय की भी स्थापना की। इस कार्य में इनकी बेगम वाहिद जहां ने भी इनको पूर्ण सहयोग दिया। समय आने पर यही स्कूल मुस्लिम विश्वविद्यालय के महिला महाविद्यालय के रूप में सामने आया। जाग्रति के इस काम में शेख अब्दुल्ला को समाज के कठमुल्लाओं के व्यापक विरोध को भी झेलना पड़ा, लेकिन मुस्लिम महिलाओं के लिए ये उच्च शिक्षा की व्यवस्था करने में अंततः कामयाब हो गए।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने शेख अब्दुल्ला को 1950 में डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की। 1954 में भारत सरकार ने इन्हें ‘पद्म भूषण’ से भी सम्मानित किया। ये कुछ समय के लिए उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य भी रहे। खिलाफत आंदोलन को भी इनके द्वारा समर्थन दिया गया था। 1965 में डॉ. शेख अब्दुल्ला का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
इसे भी पढ़ें…
- लोकमान्य तिलक का संक्षिप्त परिचय | Introduction of lokmanya Tilak
- स्वामी दयानन्द सरस्वती का संक्षिप्त परिचय | Swami Dayanand Saraswati
- श्रीराम शर्मा आचार्य का संक्षिप्त परिचय | Introduction Shri ram Sharma Acharya
- स्वामी विवेकानंद का संक्षिप्त परिचय | Introduction of Swami Vivekananda
- महाकवि बिहारी का जीवन परिचय, रचनाएँ, साहित्यिक परिचय, तथा भाषा-शैली
- विष्णु प्रभाकर (Vishnu Prabhakar) – जीवन-परिचय, रचनाएँ और सीमा-रेखा
- सूरदास का जीवन परिचय, रचनाएँ एवं साहित्यिक योगदान का वर्णन कीजिये।
- हरिवंशराय बच्चन का जीवन परिचय, रचनाएँ, साहित्यिक परिचय, तथा भाषा-शैली
- डॉ. जयभगवान गोयल का जीवन परिचय, रचनाएँ, साहित्यिक परिचय, तथा भाषा-शैली
- मलयज का जीवन परिचय, रचनाएँ, साहित्यिक परिचय, तथा भाषा-शैली
- रवीन्द्रनाथ टैगोर | Rabindranath Tagore Biography Jeevan Parichay In Hindi
- केदारनाथ अग्रवाल का -जीवन परिचय
- कवि नागार्जुन (Nagarjun) का जीवन परिचय
- सोहनलाल द्विवेदी जी का जीवन परिचय, कार्यक्षेत्र, भाषा-शैली, तथा साहित्य
- महाकवि सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ के जीवन परिचय एवं काव्य- -कृतियों
- मैथिलीशरण गुप्त का जीवन परिचय, रचनाएँ, तथा भाषा-शैली
- मीराबाई का जीवन परिचय-