अच्छे परीक्षण के गुण अथवा विशेषताएँ
मूल्यांकन की दृष्टि से एक अच्छी परीक्षा में सामान्यतः निम्नलिखित गुण होने चाहिये
(1) विश्वसनीयता
(2) वैधता
(3) वस्तुनिष्ठता
(4) विभेदीकरण
(5) कठिनाई स्तर
(6) व्यापकता
(7) सहजता
(1) विश्वसनीयता
” It refers to the conistency of the measurement” अर्थात् यदि किसी परीक्षा के परिणाम समान परिस्थितियों में एक समान बने रहते हैं तो उस परीक्षा को विश्वसनीय माना जाता है। इस प्रकार किसी परीक्षा की विश्वसनीयता परीक्षा में न्यादर्श की मात्रा तथा अंकों की वस्तुनिष्ठता पर निर्भर करती है।
इसी प्रकार कोई प्रश्न तभी विश्वसनीय कहा जायेगा जब उसके स्तर विद्यार्थी की सही उपलब्धि अथवा स्तर का ज्ञान करायें अर्थात् परिणामी अंक त्रुटियों की सम्भावना से मुक्त हों। त्रुटियों की सम्भावना प्रायः निर्देशों की अस्पष्टता के कारण होती है। यह दो स्तरों पर हो सकती है प्रथम, जब विद्यार्थी प्रश्न का उत्तर दे रहा है और दूसरा, जब परीक्षक उत्तर का मूल्यांकन कर.. रहा है।
रिजलैंड ने विश्वसनीय को निम्नलिखित प्रकार परिभाषित किया है-
“विश्वसनीयता उस विश्वास को प्रकट करती है जो की एक परीक्षा में स्थापित की जा, सकती है।”
शेक्सपीयर ने कहा है, “प्रकृति में जहाँ कहीं भी एकरूपता है, वहाँ विश्वसनीयता अवश्य समाहित हो जाता है।”
( 2 ) वैधता
“Validity means truthfulness of the test or purposiveness of a test.”
इसका आशय यह है कि यदि कोई परीक्षण वही मापन करता है जिसके मापन के लिए इसका निर्माण हुआ है तो वह परीक्षण वैध कहलाता है। इस प्रकार, वैधता गुणक यह सूचित करता है कि किसी परीक्षण ने वस्तुतः उसी विशेषता का मापन किस सीमा तक किया है जिसका मापन करने के लिये वह दावा करता है। उदाहरणार्थ, गणित की परीक्षा को वैध तभी कहेंगे जबकि उसके द्वारा हम गणित की योग्यता का ही मापन करें। इसके अतिरिक्त भाषा की योग्यता स्वच्छता अथवा सामान्य बुद्धि का नहीं।
गुलिकसन- ने निश्चित शब्दों में बैधता को इस प्रकार व्यक्त किया है
“It is the correlation of the test with some criteria.
किसी परीक्षण की भाँति कोई प्रश्न अपनी वैधता उसी सीमा तक खो देता है जिस सीमा तक वह अपने उद्देश्य की पूर्ति में सफल नहीं होता। कोई आइटम वैध नहीं कहलायेगा यदि वह पाठ्यक्रम से सम्बन्धित न हो जैसे- हम आमतौर पर कहते हैं कि यह पाठ्यक्रम के बाहर हैं अथवा इसमें कुछ ऐसी अवांछित सामग्री है जिसके मापन का हमारा उद्देश्य नहीं है।
सी० वी० गुड के अनुसार “ वैधता वह सीमा अथवा विस्तार है, जिस तक परीक्षा उसे मापती है, जिसे वह मापना चाहती है।”
रिजलैंड के अनुसार-” वैधता एक मापन-साधन को मापने वाला गुण होती है जिसे वह मापना चाहती है।”
ग्रीन महोदय ने वैधता को इस प्रकार परिभाषित किया है-
“वैधता उस मात्रा की एक अभिव्यक्ति का नाम है जहाँ तक एक परीक्षा उन गुणों, योग्यताओं कौशलों तथा सूचानाओं को मापती है जिन्हें मापने के लिए वह वाँछित होती हैं।”
( 3 ) वस्तुनिष्ठता
जिस परीक्षा पर परीक्षक का व्यक्तिगत प्रभाव नहीं पड़ता है, वह परीक्षा वस्तुनिष्ठ कहलाती है। किसी भी परीक्षा के लिये वस्तुनिष्ठ होना “बहुत जरूरी है, क्योंकि इसका विश्वसनीयता तथा वैधता पर बहुत प्रभाव पड़ता है। एक बार स्कोरिंग कुंजी बन जाने पर यह प्रश्न ही नहीं उठाना चाहिये कि प्रश्न अस्पष्ट तो नहीं है या उसके उत्तर के बारे में ठीक से निर्णय नहीं लिया जा सकता। अब मूल्यांकन कोई भी करे छात्र को सदैव उतने ही अंक मिलने चाहिये, इसी को वस्तुनिष्ठता कहते हैं। निबन्धात्मक परीक्षाओं में यह बात नहीं होती। इसमें कापियों का मूल्यांकन करते समय परीक्षक का व्यक्तिगत निर्णय अधिक महत्व रखता है। यही कारण है कि इन परीक्षाओं के स्थान पर हम नवीन परीक्षा प्रणाली को अधिक प्रयोग में लाते हैं।
( 4 ) विभेदीकरण
विभेदीकरण से तात्पर्य परीक्षण के उस गुण से होता है जिसके द्वारा पढ़ने में तेज, सामान्य एवं पिछड़े हुये छात्रों के मध्य काफी सीमा तक भेद किया जा सके।
- मापन और मूल्यांकन में अंतर
- मापन का महत्व
- मापन की विशेषताएँ
- व्यक्तित्व का अर्थ एवं स्वरूप | व्यक्तित्व की मुख्य विशेषताएं
- व्यक्तित्व विकास को प्रभावित करने वाले कारक
- व्यक्तित्व क्या है? | व्यक्तित्व के शीलगुण सिद्धान्त
- व्यक्तिगत विभिन्नता का अर्थ और स्वरूप
- व्यक्तिगत विभिन्नता अर्थ और प्रकृति
- व्यक्तिगत विभिन्नता का क्षेत्र और प्रकार
Important Links
- परिवार का अर्थ एवं परिभाषा | परिवार के प्रकार | परिवार के कार्य
- संयुक्त परिवार का अर्थ, परिभाषा विशेषताएं एवं संयुक्त परिवार में आधुनिक परिवर्तन
- परिवार की विशेषताएँ | Characteristics of Family in Hindi
- परिवार में आधुनिक परिवर्तन | Modern Changes in Family in Hindi
- परिवार की उत्पत्ति का उद्विकासीय सिद्धान्त
- जीववाद अथवा आत्मावाद | Animism in Hindi
- हिन्दू धर्म की प्रकृति | हिन्दू धर्म की प्रमुख मान्यताएँ | हिन्दू धर्म स्वरूप
- भारतीय समाज पर हिन्दू धर्म का प्रभाव | Impact of Hindusim on Indian Society in Hindi
- धार्मिक बहुलवाद | Religious Plyralism in Hindi
- जादू और विज्ञान में संबंध | जादू और विज्ञान में समानताएँ
- जादू की परिभाषा | जादू के प्रकार | Magic in Hindi