पाठ योजना / Lesson Plan

मंत्रिपरिषद् नागरिक शास्त्र का लेसन प्लान Council of Ministers Civics lesson plan for B.Ed.

मंत्रिपरिषद् नागरिक शास्त्र का लेसन प्लान Council of Ministers Civics lesson plan for B.Ed.
मंत्रिपरिषद् नागरिक शास्त्र का लेसन प्लान Council of Ministers Civics lesson plan for B.Ed.

मंत्रिपरिषद् नागरिक शास्त्र का लेसन प्लान Council of Ministers Civics lesson plan for B.Ed.

मंत्रिपरिषद् नागरिक शास्त्र का लेसन प्लान Council of Ministers lesson plan for B.Ed. – प्रिय मित्रों, इस पोस्ट में हम BTC/DELED, B.ED, M.ED के तहत मंत्रिपरिषद् का लेसन प्लान Council of Ministers Civics lesson plan of B.Ed. btc/d.el.ed, b.ed आदि के बारे में हिन्दी में विस्तार से बात करेंगे.

विद्यालय का नाम- अपनी स्कूल का नाम व स्थान लिखें

दिनांक-

विषय-  नागरिक शास्त्र

चक्र- 3

कक्षा –7th

प्रकरण- मंत्रिपरिषद्

अवधि- 30 मिनट

सामान्य उद्देश्य :- 

  1. छात्रों में नागरिक शास्त्र के प्रति रूचि उत्पन्न करना|
  2. नागरिक शास्त्र के माध्यम से छात्रों के मानसिक शक्ति का विकास करना|
  3. छात्रों में नागरिकता के गुणों का विकास करना|
  4. छात्रों में देशप्रेम व् विश्वबंधुत्व की भावना का विकास करना|
  5. छात्रों में राष्ट्रीय व सामाजिक मनोवृत्ति का विकास करना|
  6. छात्रों को वर्तमान राजनितिक व सामाजिक समस्या का ज्ञान कराना|

➤विशिष्ट उद्देश्य :- 

  1. छात्रा मंत्रिपरिषद् का प्रत्यास्मरण कर सकेंगी|
  2. छात्रा मंत्रिपरिषद् के विषय में प्रत्याभिज्ञान कर सकेंगी|
  3. छात्रा मंत्रिपरिषद् के अर्थ को समझ सकेंगी |
  4. छात्रा मंत्रिपरिषद् के कार्यों को समझने में समर्थ होगी |
  5. छात्रा मंत्रिपरिषद् के महत्व को अपने शब्दों में लिख सकेंगी |
  6. छात्रा मंत्रिपरिषद् के गठन के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकेंगी |

➤शिक्षण सामग्री-  चार्ट एवं अन्य कक्षोपयोगी शिक्षण सामग्री|

➤पूर्वज्ञान-  छात्राएँ मंत्रिपरिषद् के विषय में सामान्य जानकारी रखती होगी|

 ➤प्रस्तावना :-

क्र. स.

छात्र अध्यापक क्रियाएं

छात्र क्रियाए

1.

चुनाव में जीतने वाले प्रत्याशियों को क्या कहतें है ?

नेता

2.

नेता को और किन-2 नामों से जाना जाता है ?

मंत्री, विधायक

3.

मंत्री लोग कहाँ बैठक करतें है ?

मंत्रीमंडल, मंत्रिपरिषद्

➤उद्देश्य कथन :- आज हम लोग मंत्रिपरिषद् के विषय में अध्ययन करेंगे।

➤प्रस्तुतीकरण :-

शिक्षण बिन्दु

छात्र अध्यापक क्रियाएं

छात्र क्रियाए

1. मंत्रिपरिषद्

मंत्रिपरिषद् सरकार का वह अंग है जिसका कार्य विधायिका द्वारा निर्मित कानूनों को कार्यान्वित करना और उनके आधार पर प्रशासन का संचालन करना होता है | मंत्रिपरिषद् लोकसभा के प्रति उत्तरदायी होता है | मंत्रिपरिषद् के सदस्य जनता द्वारा निर्वाचित प्रतिनिधि होतें है |

छात्रा ध्यानपूर्वक सुनेगे|

2. मंत्रिपरिषद् का गठन

संविधान के अनुच्छेद 53 के अनुसार, भारतीय संघ की कार्यपालिका शक्ति राष्ट्रपति में निहित होगी तथा अनुच्छेद 74(1) में कहा गया हा कि राष्ट्रपति को उसके कार्यों में सहयोग व परामर्श देने के लिए मंत्रिपरिषद् होगी जिसका प्रधान, प्रधानमंत्री होता है |

मंत्रिपरिषद् में तीन स्तर के मंत्री होतें है –

1. कैबिनेट मंत्री

2. राज्य मंत्री

3. उपमंत्री

मंत्रीमंडल का गठन कैबिनेट स्तर के मंत्रियों द्वारा होता है जो कि सर्वोच्च नीति निर्धारण निकाय होता है | राज्यमंत्री को विभाग का स्वतंत्र प्रभार भी सौपां जाता है | उपमंत्री कि नियुक्ति कैबिनेट मंत्री को अनेक विभागीय कार्यों में सहायता देने के लिए की जाती है |

 

3. मंत्रिपरिषद् के कार्य एवं शक्तियाँ

1. प्रशासनिक शक्तियाँ

2. विधायी शक्तियाँ

3. वित्तीय शक्तियाँ

4.राजनायिक शक्तियाँ

5. सैनिक कार्य

6. अन्य कार्य

 


➤ श्यामपट्ट सारांश :-

1. मंत्रिपरिषद् लोकसभा के प्रति उत्तरदायी होता है |

2. मंत्रिपरिषद् जनता के द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि होतें है |

3. मंत्री परिषद् में तीन स्तर के मंत्री होतें है – 1. राज्य 2. कैबिनेट 3. उपमंत्री

4. प्रशासनिक तथा विधायी शक्तियाँ इनके कार्य है |

➤ निरीक्षण कार्य :-

छात्राध्यापिका छात्राओं को श्यामपट्ट सारांश विषय में लिखने का निर्देश देंगी एवं उनके कार्यों का निरीक्षण करते हुए उनके समस्याओं का समाधान भी करेंगी|

➤ मूल्यांकन प्रश्न :-

1. मंत्रिपरिषद् के तीन स्तरों के नाम लिखिए ?
2. मंत्रिमंडल का गठन कैसे मंत्रियों के द्वारा होता है ?
3. कौन सर्वोच्च नीति निर्धारण निकाय होता है ?
4. राज्यमंत्री को क्या सौंपा जाता है ?
5. उपमंत्री की नियुक्ति क्यों की जाती है ?
6. राष्ट्रपति के कार्यों में सहयोग व परामर्श कौन देता है ?
 
➤ गृहकार्य :-
मंत्रिपरिषद् के कार्यों को लिखिए ?

Important Links

About the author

Sarkari Guider Team

Leave a Comment