B.Ed. / BTC/ D.EL.ED / M.Ed.

अधिगम की विशेषताएं (Characteristics of Learning in Hindi)

अनुक्रम (Contents)

अधिगम की विशेषताएं (Characteristics of Learning in Hindi)

अधिगम की विशेषताएं

अधिगम की विशेषताएं

अधिगम की प्रकिया को अच्छी तरह से समझने के लिए इसकी विशेषताओं को समझना आवश्यक है। मनोवैज्ञानिक द्वय यॉकम (Yoakam) तथा सिम्पसन (Simpson) ने अधिगम की निम्नांकित सामान्य विशेषताओं की चर्चा की है –

(i) अधिगम विकास है। (Learning is growth)

(ii) अधिगम समायोजन है। (Learning is adjustment)

(iii) अधिगम अनुभवों का संगठन है। (Learning is organization of experiences)

(iv) अधिगम सोद्देश्य है। (Learning is purposeful)

(v) अधिगम विवेकपूर्ण व सृजनशील है। (Learning is intelligent and creative)

(vi) अधिगम क्रियाशील है। (learning is active)

(vii) अधिगम व्यक्तिगत व सामाजिक दोनों है। (Learning is both individual and social)

(viii) अधिगम वातावरण के परिणामस्वरूप होता है। (Learning is a product of environment)

(ix) अधिगम आचरण को प्रभावित करता है। (Learning affects the conduct)

इसे भी पढ़े…

प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक मैककाव (McCaw) के अनुसार अधिगम प्रक्रिया (Learning Process) की निम्नांकित प्रमुख विशेषताएं होती हैं –

(i) अधिगम व्यवहार में सतत परिवर्तन है जो जीवन पर्यन्त चलता है।

(ii) अधिगम सर्वांगीण है। मानव जीवन के सभी पक्षों में अधिगम की प्रक्रिया चलती रहती है।

(iii) अधिगम में व्यक्ति सम्पूर्ण रूप से (शारीरिक, मानसिक, संवेगात्मक आदि) सम्मिलित रहता है।

(iv) अधिगम अधिकांशतः व्यवहार के संगठन में परिवर्तन होता है।

(v) अधिगम विकासात्मक है।

(vi) अधिगम प्रोत्साहन (Incentives) की प्रतिक्रिया होती है।

(vii) अधिगम उद्देश्यपरक होता है

(viii) अधिगम व रुचि परस्पर संबंधित होती है।

(ix) अधिगम तैयारी व अभिप्रेरणा (Motivation) पर निर्भर करता है।

अधिगम को अनेक प्रकारों में विभक्त किया जा सकता है जिनमें से तीन प्रमुख प्रकार शाब्दिक अधिगम (Verbal Learning), गत्यात्मक अधिगम (Motor Learning), तथा समस्या समाधान अधिगम (Problem-Solving Learning) हैं। शाब्दिक अधिगम से तात्पर्य शब्द भण्डार, भाषा कौशल तथा भाषायी विषयवस्तु पर आधारित विषयवस्तु को सीखने से है। गत्यात्मक अधिगम से अभिप्राय शरीर के विभिन्न अंगों के संचालन में तथा शारीरिक कौशलों में निपुणता अर्जित करने से है। नृत्य करना, कार चलाना, घुड़सवारी करना, व्यायाम करना, खेल खेलना आदि गत्यात्मक कौशल के उदाहरण हैं। समस्या समाधान अधिगम के अन्तर्गत जीवन में आने वाली विभिन्न प्रकार की नवीन समस्याओं का समाधान करने के तरीकों को सीखना समाहित रहता है।

इसे भी पढ़े…

Important Links

Disclaimer

Disclaimer:Sarkariguider does not own this book, PDF Materials Images, neither created nor scanned. We just provide the Images and PDF links already available on the internet. If any way it violates the law or has any issues then kindly mail us: guidersarkari@gmail.com

About the author

Sarkari Guider Team

Leave a Comment