B.Ed. / BTC/ D.EL.ED / M.Ed.

ई-अधिगम का अर्थ या ई लर्निंग क्या है, ई-अधिगम की परिभाषा ई-अधिगम की विशेषताएँ

ई-अधिगम का अर्थ
ई-अधिगम का अर्थ

ई-अधिग का अर्थ – Meaning of E-Learning in Hindi

ई-शिक्षा का अर्थ (Meaning of E-Learning)– ई-अधिगम या ई- शिक्षा का पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक अधिगम (Electronic Learning) है। वास्तव में यह कम्प्यूटर प्रोत्साहित सीखना है। इस दृष्टि से ई-अधिगम को अनेक अर्थों में प्रयुक्त किया जाता है। इस प्रत्यय का सीधा सम्बन्ध प्रगतिशील अधिगम तकनीकी (Advanced Learning Technology) से अधिक है। इस दृष्टि से ई-अधिगम में तकनीकी तथा सीखने की विधियों को सम्मिलित किया जाता है। इसमें कम्प्यूटर नेटवर्क तथा बहुमाध्यम तकनीकी का उपयोग किया जाता है। इस दृष्टि से ई-अधिगम शिक्षा का एक नवीन प्रत्यय है जो परम्परागत अधिगम से बिल्कुल भिन्न प्रकार है। इसमें अधिगम की नए ढंग से सीखने या व्यवस्था करने की रचना की गई है। ई-अधिगम में सर्वप्रामि इण्टरनेट का उपयोग करते हैं और अधिगम के वातावरण को विस्तृत रूप में समझाया जाता है। इण्टरनेट की सहायता से अध्यापकों तथा विद्यार्थियों को अधिगम वातावरण के लिए गम्भीरता से विस्तृत किया जाता है। यह वातावरण विद्यार्थियों को केन्द्र मानकर निर्मित किया जाता है, परन्तु इसके विपरीत परम्परागत शिक्षा में अधिगम वातावरण अध्यापक केन्द्रित होता है अर्थात ई-अधिगम में पाठ्य-वस्तु के सम्बन्ध में जो कुछ बताया जाता है वह छात्रों की ओर से होता है। इस दृष्टि से शिक्षा का यह नवीन प्रत्यय बहुत उपयोगी माना जाता है क्योंकि यह जीवन पर्यन्त शिक्षा के लिए परिस्थितियाँ तथा वातावरण बना देता है। इसलिए विद्यार्थी अपनी शिक्षा को लम्बे समय तक जारी रखते हैं। वे अधिगम को बीच से छोड़कर नहीं जाते हैं अर्थात् शिक्षा से पलायन की प्रवृत्ति सदैव के लिए समाप्त हो जाती है।

ई-शिक्षा समाज को वास्तविक अधिगम के अवसर प्रदान करती है।

ई-अधिगम की परिभाषा (Definition of E-Learning) –

शिक्षाशास्त्रियों तथा शैक्षिक विद्वानों ने ई-अधिगम की निम्नलिखित परिभाषाएँ दी हैं

(1) ब्राण्डोल हाल के शब्दों में, “जब अनुदेशन का संचार आंशिक या पूर्ण रूप से विद्युत यंत्रों के माध्यमों की सहातया से तथा वेबसाइट व इण्टरनेट अथवा बहुमाध्यमों सीडी रोम, डी.बी.डी. से किया जाता है। वेबसाइट ई-अधिगम के लिए वातावरण का सृजन करती

(2) टॉम कैली तथा सिसको के अनुसार, “ई-अधिगम द्वारा अभिसूचना सम्प्रेषण की सहायता से शिक्षा तथा प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण की क्रियाओं, छात्र के अधिगम एवं प्रशिक्षण प्रक्रियाओं का उल्लेख नहीं किया जाता है। छात्र की आवश्यकताओं के अनुकूल ज्ञान तथा कौशल उत्तम ढंग से प्रदान किया जाता है ?

(3) लार्मिन सारक्वाटस के शब्दों में, “ई-अधिगम के उपयोग एवं प्रक्रिया का व्यापक क्षेत्र है; जैसे- वेब आधारित अधिगम, कम्प्यूटर आधारित अधिगम तथा वास्तविक कक्ष शिक्षण को शामिल किया जाए। दृश्य एवं श्रव्य टेप, सैटेलाइड प्रसारण में दूरदर्शन, सी.डी. रोम का उपयोग किया जाता है।”

(4) रोसनवर्ग के अनुसार, “ई-अधिगम में इण्टरनेट प्रणाली का उपयोग किया जाता है। इण्टरनेट तकनीकी से पाठ्य-वस्तु का संचार किया जाता है जिससे ज्ञान में वृद्धि की जाती है और छात्रों की निष्पत्तियों में वृद्धि होती है।”

ई-अधिगम की विशेषताएँ (Characteristics of E-Learning or E Education )

ई-अधिगम की विशेषताएँ निम्नलिखित हैं-

(1) आर्थिक रूप से निर्बल तथा दूर रहने वाले विद्यार्थियों के लिए यह प्रणाली बहुत उपयोगी है।

(2) सेवारत होने पर भी युवक या विद्यार्थी ऑनलाइन कोर्स करके अपनी योग्यता की वृद्धि कर सकते हैं। इससे शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात् सेवा या कार्य के क्षेत्र में अपने आपको योग्य, सूक्ष्म तथा कुशल (Up-to-date) रखना सरल हो जाता है। इसमें विद्यार्थियों के लिए सबसे बड़ी सुविधा यह है कि वे जब चाहें, स्टडी-मैटीरियल को पढ़ सकते हैं। इण्टरनेट पर अध्ययन सामग्री सदैव उपलब्ध रहती है।

(3) ऑनलाइन एजूकेशन (E-Education) के माध्यम से युवक या छात्र देश-विदेश के किसी भी विश्वविद्यालय से घर बैठे कोई भी पाठ्यक्रम ग्रहण कर सकते हैं। इसके लिए पंजीकृत प्राविधि या ढंग ( Registration process) भी ऑनलाइन ही होती है। आजकल तो कुछ विश्वविद्यालय परीक्षाएँ भी ऑनलाइन लेने लगे हैं।

(4) ऑनलाइन एजूकेशन सिस्टम (Online Education System) में अनेक तकनीको का उपयोग किया जाता है; जैसे ई-मेल, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, ब्लॉग्स, बुलेटिन बोस, डिस्कशन

बोर्ड्स आदि।

(5) ऑनलाइन शिक्षा में ग्राफिक्स, एनिमेशन, मल्टीमीडिया आदि के उपयोग से पाठ्यक्रम सूची (Course-content) काफी रोचक तथा प्रभावकारी बनाया जा सकता है।

(6) आजकल आभासी प्रयोगशाला (Virtual lab) के माध्यम से घर बैठे प्रयोगात्मक कार्य (Practical job) भी किए जा सकते हैं।

(7) प्रमाण पत्र से लेकर उच्च डिग्री तक के विभिन्न कोर्स ऑनलाइन उपलब्ध रहते हैं।

  1. अधिगम को प्रभावित करने वाले कारक
  2. अधिगम की विशेषताएं
  3. अधिगम का अर्थ एवं परिभाषा Meaning of Learning in Hindi

Important Links

About the author

Sarkari Guider Team

Leave a Comment