इण्टरनेट का अर्थ बताइए।
इण्टरनेट का अर्थ (Meaning of Internet) – इण्टरनेट, इण्टरनेट विधि (Internet System) का संक्षिप्त नाम है। यह संसार में सबसे बड़ा WAN है। इसलिए इसे विश्व के सबसे बड़े इण्टरनेट वर्क सिस्टम (Internet Work System) के रूप में समझा जा सकता है तथा इसी रूप में इसकी परिभाषा की जा सकती है। ये नेटवर्क का ‘नेटवर्क’ है। यह जनता को बड़ी तीव्रता तथा सुगमता के साथ सस्ते रूप में सूचनाएँ उपलब्ध करा सकता है और विश्व स्तर पर सम्प्रेषण प्रदान कर सकता है। इस दृष्टि से इण्टरनेट तीव्र विश्व प्रकाशित विधि (Fast World Wide System) है जो लोगों को सूचनाएँ देती है। यह सूचनाओं तथा कम्प्यूटरों से निर्मित होता है। यह विश्व में फैले अनगिनत प्रयोगकर्ताओं के लिए एक ही समय में आँकड़ों और सम्प्रेषण के लिए आगे आता है।
इण्टरनेट दो प्रकार के कार्यक्रम निश्चित करता है- सर्वर (Server) और ग्राहक (Clients)। सर्वर वे कार्यक्रम होते हैं जो साधन को स्पष्ट करते हैं तथा ग्राहक वे कार्यक्रम हैं जो साधनों (Resources) को प्रयोग में लाते हैं।
इण्टरनेट एक विश्वव्यापी कम्प्यूटर विधि (World Wide Computer Network) है जो बहुत अधिक जानकारी देता है। यह जानकारी किसी भी व्यक्ति को कम्प्यूटर पर बहुत आसानी से मिल सकती है। जिस व्यक्ति के पास इण्टरनेट कनेक्शन (Internet connection) होता है वह अपनी इच्छानुसार किसी भी कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त कर सकता है। यह इण्टरनेट एक विशाल तथा बड़ी मात्रा में सीखने का यान्त्रिक हथियार है। शिक्षक, छात्र, उद्योगपति तथा अन्य शिक्षित व्यक्ति दूर बैठे हुए भी अपने विचार दे सकते हैं।
इण्टरनेट सेवाएँ
(1) ई-मेल (E-Mail) – इलैक्ट्रानिक मेल को ही संक्षेप में ई-मेल कहा जाता है। ई-मेल एक प्रकार का सम्प्रेषण या संचार है। इसमें सूचना एक संगणक से दूसरे संगणक तक तीव्र गति से संचारित (Transmitted) की जाती है। इस प्रकार भेजी गई सूचना-
(i) पढ़ी जा सकती है।
(ii) मुद्रित की जा सकती है और
(iii) भण्डारित की जा सकती है।
इसमें कोई भी संदेश उसी रूप में विभिन्न मित्रों, परिचितों, सम्बन्धियों से उनके अपने पतों पर प्रेषित किया जा सकता है, जिस प्रकार हम कोई नियंत्रण पत्र भेजते हैं। अन्तर केवल भेजने के ढंग का । ई-मेल में विद्युत अणु संदेश (Electronic Message) एक संगणक से दूसरे संगणक पर सफर करते हुए अपने गन्तव्य स्थान पर उपलब्ध हो जाता है।
ई-मेल ने संसार के विभिन्न स्थानों पर बैठे हुए व्यक्तियों के मध्य दिन और रात कभी भी मात्र स्थानीय टेलीफोन कॉल के व्यय पर संदेशों का आदान-प्रदान पर्याप्त मात्रा में सुलभ बना दिया है।
(2) चैटिंग (Chatting) नाम से विख्यात सम्प्रेषण की प्रक्रिया में हम जिस व्यक्ति से सम्प्रेषण करना चाहते हैं, उसके लिए अपने निजी संगणक के कुंजीपटल के द्वारा संदेश टाइप करते जाते हैं। हमारा यह संदेश उस व्यक्ति के निजी संगणक के पटल (स्क्रीन) पर आता रहता है और वह प्रत्युत्तर में अपना संदेश भेजता रहता है। यह प्रक्रिया ऐसी हैं, जैसे पास में बैठे लिखित रूप में एक-दूसरे से कुछ कह रहे हों और एक-दूसरे का संदेश पढ़कर लिखित रूप में उत्तर भी दे रहे हों।
(3) वर्ल्ड वाइड वेब (World Wide Web or WWW) – वर्ल्ड वाइड वेब को संक्षेप में WWW या केवल वेब (Web) भी कहा जाता है। वर्तमान काल में एक ही समय में असीमित उपभोगकर्त्ताओं को विश्व स्तर पर अन्तर्जाल या इण्टरनेट की बहुमूल्य ऊँचे-स्तर की सेवाएँ प्रदान करने में वेब का पर्याप्त महत्त्वपूर्ण स्थान है। तकनीकी दृष्टि से वेब, सर्वरों (Servers) के रूप में स्रोतों को उपलब्ध कराने वाली एक पर्याप्त बड़ी प्रणाली है, जो संसार के हर स्थान पर बैठे हुए सभी उपयोगकर्ताओं को नेट पर सभी प्रकार की सूचनाएँ और जानकारी प्रदान करने की पूरी क्षमता रखती है। ये सूचनाएँ और जानकारी पाठ्य-सामग्री, लेखाचित्र (ग्राफिक्स), ध्वनि और विभिन्न प्रकार के आँकड़ों के रूप में हो सकती है।
वेब पर उपलब्ध इस प्रकार की बहुत सारी सूचना सामग्री और आँकड़े व्यक्ति विशेष या संस्थाओं अपनी-अपनी रुचि और उद्देश्यों हेतु वेब पृष्ठों (Web Pages) के रूप में रखे जाते हैं। उपयोगकर्ता नेट पर वेब पृष्ठों में उपलब्ध सूचना सामग्री (अपनी रुचि के अनुसार), ग्राहक कार्यक्रम (Client, Program) जिसे वेब ब्राउसर (Web Browser) का जाता है, के द्वारा अपनी निजी संगणक (पी.सी.) पर अपनी सुविधानुसार ग्रहण कर सकते हैं।
आज का युग विज्ञापन और आत्म-परिचय का युग है। इसका सबसे अच्छा साधन है- व्यक्ति विशेष या संस्थाओं द्वारा अपना बेवसाइट स्थापित करना, यद्यपि यह बात बहुत व्ययसाध्य है, परन्तु फिर भी विशेष व्यक्तियों द्वारा, संस्थाओं द्वारा, संगठन द्वारा अपने औद्योगिक, सामाजिक, मनोरंजनात्मक, व्यावसायिक और शिक्षा सम्बन्धी उद्देश्यों की पूर्ति के लिए वेबसाइट स्थापित करने का प्रयास किया जाता है।
Important Links
- रेडियो शिक्षा की सीमाएँ तथा रेडियो द्वारा शिक्षण के लाभ
- शैक्षिक टेलीविजन के उद्देश्य | शैक्षिक टेलीविजन की विशेषताएँ | शैक्षिक टेलीविजन के लाभ
- शैक्षिक टेलीविजन का क्या अभिप्राय है? भारत में शैक्षिक टेलीविजन के विकास का वर्णन कीजिए।
- शैक्षिक टेलीविजन का क्या अभिप्राय है? भारत में शैक्षिक टेलीविजन के विकास का वर्णन कीजिए।
- ई-पत्रिका या ई-मैगजीन का अर्थ तथा ई-पत्रिकाओं का योगदान
- ई-पत्रिका या ई-मैगजीन का अर्थ तथा ई-पत्रिकाओं का योगदान
- ई-पाठ्यवस्तु क्या है? इसके कार्य बताइये।
- स्वास्थ्य का अर्थ एंव इसके महत्व | Meaning and Importance of Health in Hindi
- स्वास्थ्य का अर्थ एंव स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले कारक
- स्वास्थ्य विज्ञान का अर्थ एंव इसके सामान्य नियम | Meaning and Health Science and its general rules in Hindi
- व्यक्तिगत स्वास्थ्य का अर्थ एंव नियम | Meaning and Rules of Personal health in Hindi
- शारीरिक स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले कारक | Factors Affecting Physical Health in Hindi
- एक उत्तम स्वास्थ्य का अर्थ एंव परिभाषा और इसके लक्षण
- बजट का अर्थ एंव इसकी प्रक्रिया | Meaning of Budget and its Process in Hindi
- शैक्षिक व्यय का अर्थ प्रशासनिक दृष्टि से विद्यालय व्यवस्था में होने वाले व्यय के प्रकार
- शैक्षिक आय का अर्थ और सार्वजनिक एवं निजी आय के स्त्रोत
- शैक्षिक वित्त का अर्थ एंव इसका महत्त्व | Meaning and Importance of Educational finance
- भारत में शैक्षिक प्रशासन की समस्याएं और उनकी समस्याओं के समाधान हेतु सुझाव
- प्राथमिक शिक्षा के प्रशासन | Administration of Primary Education in Hindi
Disclaimer