मीराबाई की प्रेम-साधना
पूर्ण समर्पण- मीरा मानती है कि प्रेम की पीड़ा सहन करना सरल नहीं हैं। उन्होंने अपने गिरधर के ऊपर तन-मन-धन सभी न्यौछावर कर दिया था, वे प्रेम दिवानी होकर जहर का प्याला चरणामृत की तरह पी गई और विषधर को सुमन-हार की तरह धारण कर लिया। कुल लाज और मर्यादा को छोड़कर वे वृन्दावन की कुंज-गलियों में फिरीं-
लागी सोहि जाणौ कठण लगण दी पीर ।
विपत षड्या कोई निकट न आवै। सुख में सबको सीर ।
बाहरि घाव कछु नहीं दीसै रोम-रोम में पीर ।
जन मीरा गिरघर के ऊपर सदकै करूँ शरीर ।
मीरा का प्रेम-सगुण-साकार अपार्थिव आलम्बन के प्रति है। उनका प्रेम दाम्पत्य प्रण्यानुभूति के अन्तर्गत आता है। उनका आराध्य अन्य कृष्ण-भक्तों के आराध्य से भिन्न नहीं है अर्थात् वह सगुण और साकार है। मीरा इसी प्रियतम के प्रति अपना दाम्पत्य-भाव अभिव्यक्त करते हुए जनम-जनम की दासी कहती हैं मीरा की प्रेम-साधना में प्रेम के प्रायः सभी तत्त्व मिलते हैं, जिनका निरूपण निम्न प्रकार से किया जा सकता है
उल्लास – मीरा की प्रेम-साध्यान में इतना उल्लास है कि वे कृष्ण के प्रेम में सब कुछ भूल जाती हैं। उनका गोपाल के अतिरिक्त अन्य कोई नहीं है। वे आनन्दोल्लास में गाकर कहती हैं-
“म्हाँरा तो गिरधर गोपाल दूसरों न कोई।”
ममता-मीरा की प्रेम साधना में ममता इतने चरमोत्कर्ष पर पहुँच गई है कि कठोर यातनाएँ और बाधाएँ भी उनको विचलित नहीं कर पातीं। वे सारी परिस्थितियाँ का हँसकर सामना करती हैं और गोविन्द के गुण में निमग्न रहती हैं-
माई म्हाँ गोविन्द गुण गाणा ।
राजा रूठ्या नगरी त्यागाँ हरि रूठ्याँ कहाँ जाणा ।
राणा भेज्या विषरो प्याला चरणामृत पी जाणा ।
काला नाग पिटर्यों भेजा सालगराम पिछाणा ।
मीरा तो प्रभु दीवाणी साँवलिया वरदाणा ।
विश्वास – मीरा के प्रेम में इतनी अधिक दृढ़ता है कि उसमें शंका का कोई स्थान नहीं है। वे प्रेम के विश्वास पर ही प्रियतम से मिलन-सानिध्य प्राप्त करती हैं-
जोसीड़ा णे लाख बधाय आष्यां म्याहरा स्याम ।
म्हारे आणंद अमंग भर्यारी जीव लयाँ सुखधाम ।
पाँच संख्या मिल पति रिझावाँ आणंद ठामूँ ठाँम ।
विसरि जागै दुख निरखाँ पियरो सुफल मनोरथ काम ।
मीरा से सुख सागर स्वामी भवण पधार्यों स्याम ।
अभिमान-मीरा का प्रेम एकांगी हैं उसमें विरह ही विरह है। जहाँ कहीं मिलन का चिरण है, वह अकाल्पनिक न होकर काल्पनिक है। इसलिए मीरा की प्रेम-भावना में ‘मान’ या ‘अभिमान’ का कोई स्थान नहीं है।
द्रवीभाव- मीरा का हृदय अपने गिरधर के प्रेम में इतना अधिक द्रवित है कि वह उसकी स्मृति में सदैव पुलकित बना रहता है। प्रियतम के आने की सूचना मात्र से ही मीरा मंगल-गायन की बेला मान लेती हैं-
बरसा री बदरिया सावन री, सावन री मन-भावन री।
सावन में उमड़ा म्हारों मनुआं भणक सुनी हरि आवाण री।
उमण- घुमण मेंघां आया दामण धण झर लावण री।
बीजां बूँदी मेहाँ आवाँ बरसा सीतल पवण सुहावण री।
मीरा के प्रभु गिरधर नागर बेला मंगल गावण री ।।
मीरा के प्रेम में अतिशय अभिलाषा है वे किसी न किसी प्रकार अपने गिरधर न से मिलने को आतुर हैं। जिस प्रियतम के लिए उन्होंने संसार और कुटुम्ब छोड़ दिया, वह उन्हें क्यों तरसा रहा है, किन्तु वे तो उन्हीं की शरण में है और उनकी जन्म-जन्म की दासी हैं। अतः वे किस प्रकार उसे छोड़ सकती हैं-
म्हाणे क्यों तरसावाँ ।
धारें कारण कुल जग छाड्याँ अब थें क्यसों विसरावाँ ।
विरह बिधा ल्याया उर अन्तर में आस्याँ णा बुझावाँ ।
अब छाड्याँ णा बणे मुरारी सरण गयाँ गड़ जावाँ ।
मीरा दासी जनम-जनम री मगताँ पेजणि पावाँ ।
प्रेम-दीवानी मीरा अपने प्रियतम में नित्य नवीनता के दर्शन करती हैं । कभी वे कृष्ण कालिया नाग – मर्दन का रूप देखती हैं ( इन चरण कलियाँ नाथ्यो) – और कभी उन्हें अपने प्रियतम कृष्ण में ध्रुव, प्रहलाद, अहिल्या आदि के उद्धार-कर्ता का रूप दिखाई पड़ता है। इसी मोहन ने उनके मन को हर लिया है
माई मेरो मोहन मर हर्यो ।
कहा करूँ कित जाऊँ सजनी प्राण पुरूष सूँ बर्यो ।
मीरा की प्रेमातिरेकता उनको प्रेम के उन्माद की अवस्था को पहुँचा देती है। उन्हें वियोग-क्षण कल्प के समान लगने लगते हैं-
दरस बिणा दूखण लागे नैन ।
सबद सुनत मेरी छतियाँ काँपे मीठो थारें बैन ।
रिवह बिथा कासूरी कह्नौ पैठी करवत लैन ।
कल न परत पल ही मग जावत भई छमासी रैन ।।
निष्कर्ष-उपर्युक्त विवेचन से स्पष्ट है कि मीरा की प्रेम साधना में हृदय की पावन और मंजुल धारा प्रवाहित हुई है। उनकी माधुर्य थाव की दाम्पत्य अनुभूति चरमोत्कर्ष पर पहुँची हुई है। इस सम्बन्ध में शुक्ल जी का निम्न कथन दृष्टव्य है-
“कबीर ने भी ‘राम की बहुरिया बनकर अपने प्रेम भाव की व्यंजना की है, पर माधुर्य भाव की ऐसी व्यंजना सभी भक्तों द्वारा न हुई है, न हो सकती है। पुरूषों के मुख से वह अभिनय के रूप में निकलती है। उसमें वैसा स्वाभाविक भोलापन, वैसी मार्मिकता और कोमलता आ ही नहीं सकती। पति-प्रेम के रूप में ढले हुए भक्ति-रस ने मीरा की संगीत-धारा में जो दिव्य माधुर्य घोला है, वह भावुक हृदयों की ओर कहीं शायद ही मिले।”
Important Links…
- जायसी का रहस्य भावना
- जायसी का विरह वर्णन
- मलिक मुहम्मद जायसी का प्रेम तत्त्व
- मलिक मुहम्मद जायसी का काव्य-शिल्प
- कबीर एक समाज सुधारक ( kabir ek samaj sudharak in hindi)
- सगुण भक्ति काव्य धारा की विशेषताएं | सगुण भक्ति काव्य धारा की प्रमुख प्रवृत्तियाँ
- सन्त काव्य की प्रमुख सामान्य प्रवृत्तियां/विशेषताएं
- आदिकाल की प्रमुख प्रवृत्तियाँ/आदिकाल की विशेषताएं
- राम काव्य की प्रमुख प्रवृत्तियाँ | रामकाव्य की प्रमुख विशेषताएँ
- सूफ़ी काव्य की प्रमुख प्रवृत्तियाँ
Disclaimer