डॉ ए०पी०जे० अब्दुल कलाम का जीवन परिचय
जीवन-परिचय-डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम का पूरा नाम अबुल पाकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम है। कलाम का जन्म 15 अक्टूबर, 1931 को धनुष कोडी, रामेश्वर तमिलनाडु में हुआ था। इनके पिता जैनुलाब्दीन एक नौका मालिक एवं मछुआरे थे। इनकी माँ का नाम अशिमा था। कलाम जी अपने पाँच भाई बहनो में सबसे छोटे थे। (2020ZM)
कलाम जी के घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। इसलिए कलाम जी पढ़ाई करने के साथ-साथ काम भी करते थे। वे अपनी स्कूली शिक्षा की जरूरत पूरी करने के लिए हर दिन अखबार बेच कर पैसा कमाते थे और उसी पैसे से अपनी पढ़ाई करते थे। इन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा रामनाथपुरम के स्क्वार्ज मैट्रीकुलेशन स्कूल से पूरी की और ग्रेजुएशन की पढ़ाई सेण्ट जोसेफ कालेज तिरुचिरापल्ली से पूरी की। उसके बाद उन्होंने प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास से 1960 में अंतरिक्ष इंजीनियरिंग की शिक्षा पूरी की।
डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम वैज्ञानिक के रूप में
कलाम जी अविवाहित थे। अपनी शिक्षा पूरी करने के पश्चात् वे DRDO से वैज्ञानिक के रूप में जुड़े। प्रारम्भ में उन्होंने छोटे हेलीकॉप्टर डिजाइन करने में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। अंतरिक्ष अनुसंधान के लिए भारतीय राष्ट्रीय समिति का हिस्सा होने के कारण उन्हें भारत के महान वैज्ञानिक जैसे विक्रम अम्बलाल साराभाई जैसे लोगों के साथ काम करने का मौका मिला।
1969 में इन्हें इसरो (ISRO) भेज दिया गया जहाँ इन्होंने परियोजना निदेशक के रूप में कार्य किया। इन्होंने पहला उपग्रह प्रक्षेपण यान और ध्रुवीय • उपग्रह प्रक्षेपण यान को बनाने में अपना अहम योगदान दिया जिनका प्रक्षेपण बाद में सफल हुआ। 1980 में भारत सरकार ने एक आधुनिक मिसाइल प्रोग्राम अब्दुल कलाम के निर्देशन
में शुरू करने का विचार किया इसलिए उन्हें दोबारा DRDO में भेजा। इसके बाद एकीकृत निर्देशित मिसाइल कार्यक्रम कलाम जी के मुख्य कार्यकारी के रूप में शुरू किया गया। अब्दुल कलाम के निर्देशन में ही अग्नि मिसाइल, पृथ्वी जैसे मिसाइल का बनना सफल हुआ।
राष्ट्रपति के रूप में-कलाम जी 2002 ई. में भारत के 11वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित हुए। वे भारत के पहले ऐसे वैज्ञानिक बने जो राष्ट्रपति चुनाव जीते और साथ ही उन्हें सबसे सम्मानित राष्ट्रपति भी माना जाता है। उन्होंने दुबारा राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने से मना कर दिया और 25 जुलाई, 2007 को अपना राष्ट्रपति कार्यकाल छोड़ दिया
डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम की रचनाएँ
कलाम जी ने अनेक पुस्तकों की रचना की जो निम्नलिखित हैं-
(i) India 2020: A Vision for the New Millennium, (1998)
(ii) Wings of Fire: An Autobiography (1999)
(iii) अग्नि की उड़ान: हिन्दी (1999)
(iv) Ignited Minds: Unleashing the Power within India(2002)
(v) आरोहण – प्रमुख स्वामीजी के साथ मेरा आध्यात्मिक सफर।
सम्मानित अवार्ड
• पद्मभूषण 1981
● भारत रत्न 1997
• पद्म विभूषण 1990
• वान ब्राउन अवार्ड 2018
मृत्यु – 27 जुलाई, 2015 को भारतीय प्रबंधन संस्थान शिलांग, मेघालय में एक व्याख्यान के दौरान हृदयाघात से उनकी मृत्यु हो गयी। भले ही वे आज इस संसार में नहीं हैं किन्तु उन्होंने भारत को जो सफलता और ऊँचाई दी है, उसको पूरा देश ही नहीं विश्व सदा याद रखेगा।
Important Links
- लोकमान्य तिलक का संक्षिप्त परिचय | Introduction of lokmanya Tilak
- स्वामी दयानन्द सरस्वती का संक्षिप्त परिचय | Swami Dayanand Saraswati
- श्रीराम शर्मा आचार्य का संक्षिप्त परिचय | Introduction Shri ram Sharma Acharya
- स्वामी विवेकानंद का संक्षिप्त परिचय | Introduction of Swami Vivekananda
- स्वामी विवेकानंद का संक्षिप्त परिचय | Introduction of Swami Vivekananda
- महाकवि बिहारी का जीवन परिचय, रचनाएँ, साहित्यिक परिचय, तथा भाषा-शैली
- उपेन्द्रनाथ अश्क (Upendra Nath Ashka) – जीवन-परिचय, रचनाएँ और लक्ष्मी का स्वागत
- विष्णु प्रभाकर (Vishnu Prabhakar) – जीवन-परिचय, रचनाएँ और सीमा-रेखा
- सूरदास का जीवन परिचय, रचनाएँ एवं साहित्यिक योगदान का वर्णन कीजिये।
- हरिवंशराय बच्चन का जीवन परिचय, रचनाएँ, साहित्यिक परिचय, तथा भाषा-शैली
- डॉ. जयभगवान गोयल का जीवन परिचय, रचनाएँ, साहित्यिक परिचय, तथा भाषा-शैली
- मलयज का जीवन परिचय, रचनाएँ, साहित्यिक परिचय, तथा भाषा-शैली
- रवीन्द्रनाथ टैगोर | Rabindranath Tagore Biography Jeevan Parichay In Hindi
- केदारनाथ अग्रवाल का -जीवन परिचय
- कवि नागार्जुन (Nagarjun) का जीवन परिचय
- सोहनलाल द्विवेदी जी का जीवन परिचय, कार्यक्षेत्र, भाषा-शैली, तथा साहित्य
- महाकवि सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ के जीवन परिचय एवं काव्य- -कृतियों
- मैथिलीशरण गुप्त का जीवन परिचय, रचनाएँ, तथा भाषा-शैली
- मीराबाई का जीवन परिचय-