Biography

नचिकेता का जीवन परिचय | Biography of Nachiketa in Hindi

नचिकेता का जीवन परिचय
नचिकेता का जीवन परिचय

नचिकेता का जीवन परिचय (Biography of Nachiketa in Hindi)- ब्राह्मण ग्रंथ व महाभारत में नचिकेता का विवरण आया है। वह तेजस्वी ऋषि कुमार बाजश्रवा ऋषि की संतति था। बाजश्रवा एक बार ‘विश्वजीत’ यज्ञ संपन्न कर रहे थे। इस यज्ञ में अपना सभी कुछ दान करने की परंपरा थी। पिता द्वारा दुर्बल गायों का दान देखकर बालक ने सोचा कि इस प्रकार तो यह यज्ञ सफल नहीं होगा। सर्वस्व में खुद को भी मानते हुए इसने ऋषि से पूछा, ‘आप मुझे किसको देंगे ?’ पुत्र के प्रश्न से झुंझलाकर बाजश्रवा बोले, ‘मैं तुम्हें यम को देता हूं।’

मृत नचिकेता इस तरह यमलोक पहुंच गए। वहां अपनी विद्वता से यम को प्रभावित करके इन्होंने तीन वरदान प्राप्त किए। इसमें जीवित रहते अपने पिता से मिलने का और ब्रह्म विद्या का वरदान भी शामिल था। यह भी विवरण मिलता है कि यम से इन्हें अग्नि का ज्ञान एवं सिद्धि भी प्राप्त की थी।

एक दूसरे विवरण के अनुसार पिता द्वारा नदी किनारे पर छोड़ी यज्ञ सामग्री के बह जाने की वजह से ये उसे नहीं ला सके तो नाराज पिता ने इनसे ‘मरो’ कह दिया। तभी ये यमलोक गए और वहां से ज्ञान प्राप्त करके लौटे। एक उपनिषद में नचिकेता को उद्दालक ऋषि का पुत्र प्रदर्शित किया गया है।

दोस्तों मै आशा करता हूँ आपको ”नचिकेता का जीवन परिचय (Biography of Nachiketa in Hindi) वाला Blog पसंद आया होगा अगर आपको मेरा ये Blog पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करे लोगो को भी इसकी जानकारी दें।

अनुक्रम (Contents)

इसे भी पढ़ें…

Disclaimer

Disclaimer: Sarkariguider.in does not own this book, PDF Materials Images, neither created nor scanned. We just provide the Images and PDF links already available on the internet. If any way it violates the law or has any issues then kindly mail us: guidersarkari@gmail.com

About the author

Sarkari Guider Team

Leave a Comment