B.Ed. / BTC/ D.EL.ED / M.Ed.

व्यक्तिगत विभिन्नता का अर्थ, परिभाषाएँ, प्रकृति एवं विशेषताएँ

व्यक्तिगत विभिन्नता का अर्थ, परिभाषाएँ, प्रकृति एवं विशेषताएँ
व्यक्तिगत विभिन्नता का अर्थ, परिभाषाएँ, प्रकृति एवं विशेषताएँ

व्यक्तिगत विभिन्नता का अर्थ

व्यक्तिगत विभिन्नता का अर्थ- प्रकृति का नियम है कि सम्पूर्ण सरकार में कोई भी दो व्यक्ति पूर्णतया एक जैसे नहीं हो सकते। उनमें कुछ न कुछ भिन्नता अवश्य होगी। यहाँ तक कि जुड़वाँ बच्चे शक्ल-सूरत से तो हू-बू-हू एक दिख सकते हैं लेकिन उनके स्वभाव, बुद्धि, शारीरिक, – मानसिक तथा संवेगात्मक विकास में पर्याप्त भिन्नता होती है। यह व्यक्तिगत भिन्नता मनुष्यों में ही नहीं बल्कि जानवरों तक में पाई जाती है। ये व्यक्तिगत विभिन्नताएँ कई प्रकार की हो सकती हैं। रंग, रूप, आकार, बुद्धि, आदि अनेक बातें व्यक्तिगत भिन्नता को स्पष्ट करने में सहायक होती हैं। प्राचीन काल से ही बालक की आयु व बुद्धि के अनुसार उसे शिक्षा दी जाती है। बालक जब छोटा होता है तो उसे सरल बातें सिखाई जाती हैं और जैसे-जैसे वह बड़ा होता जाता है उसे कठिन बातें सिखाई जाती हैं। वर्तमान युग में व्यक्तिगत विभिन्नताओं का बहुत महत्त्व है तथा इस प्रत्यय का सबसे पहले प्रयोग फ्रांसीसी मनोवैज्ञानिक गाल्टन महोदय ने किया।

व्यक्तिगत विभिन्नता की परिभाषाएँ

व्यक्तिगत विभिन्नता की कुछ प्रमुख परिभाषाएँ इस प्रकार हैं-

(1) स्किनर – “व्यक्तिगत विभिन्नताओं से हमारा तात्पर्य व्यक्तित्व के उन सभी पहलुओं से है जिनका मापन व मूल्यांकन किया जा सकता है।” (“Today we think of individual differences as including any measurabe aspect of the total personality.”–Skinner)

(2) जेम्स ड्रेवर – ” कोई व्यक्ति अपने समूह के शारीरिक तथा मानसिक गुणों के औसत से जितने भिन्नता रखता है, उसे व्यक्तिगत भिन्नता कहते हैं।” (“Variations or deviations from the average of the group with respect to the mental or physical characters, occurring in the individual member of the group.” -James Drever)

(3) टायलर – ” शरीर के रूप, रंग, आकार, कार्य, गति, बुद्धि, ज्ञान, उपलब्धि, रुचि, अभिरुचि आदि लक्षणों में पायी जाने वाली भिन्नता को व्यक्तिगत भिन्नता कहते हैं । ” (“Measurable differences have been shown to exists in physical size and shape, physiological functions, motor capacities, intelligence, achievement and knowledge, interests, attitudes and personality traits.” –Tylor)

वैयक्तिक भिन्नताओं की प्रकृति एवं विशेषताएँ (Nature and Characteristics)

वैयक्तिक भिन्नतताओं की प्रकृति एवं विशेषताएँ निम्नलिखित हैं-

(i) हम इस तथ्य से भली-भाँति परिचित हैं कि विश्व में कोई भी दो व्यक्ति किसी भी दृष्टि से शारीरिक, मानसिक, सांवेगिक, सामाजिक एक समान नहीं है। व्यक्तिगत विभिन्नता के ये मुख्य आधार है।

(ii) व्यक्तित्व के केवल मापन योग्य गुणों की ही वैयक्तिक भिन्नता के अन्तर्गत सम्मिलित किया जाता है जैसे- भार, ऊँचाई, बुद्धि, योग्यता, क्रोध, सामाजिकता आदि।

(iii) किसी भी समूह में व्यक्तियों का झुकाव औसत अंक की ओर होता है। इसे NPC के चित्र के माध्यम से आसानी से समझा जा सकता है जो आगे दिया गया है।

(iv) विभिन्न व्यक्तियों के गुणों में अंतर उस गुण विशेष के माध्यम से विचलन के रूप में जाना जाता है।

(v) कोई भी व्यक्ति किसी गुण विशेष के सन्दर्भ में औसत अंक के समीप हो सकता है। उससे कम हो सकता है और उससे अधिक भी हो सकता है।

(vi) वैयक्तिक भिन्नताओं के मापन करने योग्य गुण सामान्यतः एक-दूसरे से प्रभावित रहते हैं, अधिक बुद्धिमान बालकों की शैक्षिक उपलब्धि सामान्यतः अधिक होती है।

(vii) वैयक्तिक भिन्नताएँ व्यक्ति के विकास के भिन्न प्रकारों को आधार प्रदान करते हैं।

Important Links

Disclaimer

Disclaimer: Sarkariguider does not own this book, PDF Materials Images, neither created nor scanned. We just provide the Images and PDF links already available on the internet. If any way it violates the law or has any issues then kindly mail us: guidersarkari@gmail.com

About the author

Sarkari Guider Team

Leave a Comment