विद्यालय प्रबन्धन समिति से आप क्या समझते हैं ?
छात्र-छात्राओं की निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अध्याय 4 स्कूल और अध्यापकों के उत्तरदायित्व / जिम्मेदारी की धारा 21 में विद्यालय प्रबंध समिति का उल्लेख किया गया है जो इस प्रकार है-
सेक्सन 2 (21-1) के खण्ड एन के उपखंड 4 में वर्णित स्कूल के अलावा स्कूल में एक प्रबंध समिति गठित होगी, जिसमें स्थानीय प्राधिकारी के निर्वाचित प्रतिनिधि स्कूल में दाखिला प्राप्त बच्चों के माता-पिता या अभिभावकों और अध्यापकों का प्रतिनिधित्व होगा –
1. समिति के कम से कम तीन चौथाई सदस्य माता-पिता अथवा अभिभावक वर्ग के होंगे।
2 वंचित व कमजोर वर्ग के बच्चों के माता-पिता या अभिभावकों को आनुपातिक ढंग से प्रतिनिधित्व दिया जायेगा।
3. स्कूल प्रबन्धन समिति के कार्यकलाप निम्नवत् होंगें-
(a) स्कूल के संचालन का अनुश्रवण
(b) स्कूल के विकास की योजना तैयार करना।
(c) अन्य निर्धारित किये जा सकने वाले कार्यों का संचालन
धारा 21(22-1) की उपधारा (1) के अन्तर्गत स्कूल प्रबंधन समिति निर्धारित तरीके के अनुसार स्कूल विकास योजना तैयार करेगी।
विद्यालय प्रबन्ध समिति अपने क्रियाकलापों के प्रबंधन हेतु माता-पिता सदस्यों में से एक अध्यक्ष एवं एक उपाध्यक्ष का निर्वाचन करेगी तथा विद्यालय प्रबन्ध समिति की बैठक भी माह में न्यूनतम एक बार अवश्य होगी और बैठक में सभी के उचित कार्यों को सार्वजनिक भी किया जायेगा।
- जनजाति का अर्थ, परिभाषा तथा विशेषताएँ (Tribes in Hindi)
- भारत की जनजातियों का वर्गीकरण | Classification of Indian Tribes in Hindi
- भारत में जनजातियों की प्रमुख समस्याएं | Major Problems of Indian Tribes in Hindi
- भारतीय जनजातियों की सामाजिक प्रगति में सामाजिक और सांस्कृतिक बाधाओं पर प्रकाश डालिये।
- भारत में जनजातियों की प्रमुख समस्याएं | Major Problems of Indian Tribes in Hindi
Important Links
- थारू जनजाति – निवास क्षेत्र, अर्थव्यवस्था एवं समाज
- गद्दी जनजाति – निवास क्षेत्र, अर्थव्यवस्था एवं समाज Gaddi Tribe in hindi
- सेमांग जनजाति – निवास क्षेत्र, अर्थव्यवस्था तथा सामाजिक संगठन की प्रकृति
- बुशमैन जनजाति – निवास क्षेत्र, अर्थव्यवस्था एवं समाज Bushman Janjati in hindi
- एस्किमो जनजाति – निवास क्षेत्र, अर्थव्यवस्था एवं समाज eskimo janjati in hindi
- खिरगीज जनजाति – निवास क्षेत्र, अर्थव्यवस्था एवं समाज kirghiz tribes in hindi
- पिग्मी जनजाति निवास स्थान Pigmi Janjaati in Hindi