राष्ट्रीय विकलांग नीति 2006 के प्रावधानों का वर्णन कीजिए।
राष्ट्रीय दिव्यांग विकलांग नीति 2006 (National Policy for Disable- 2006)– राष्ट्रीय विकलांग नीति वर्ष 2006 में पारित किया गया। इसमें भारत में नियोग्य व विकलांग व्यक्तियों के पुनर्वास हेतु अन्य अधिनियमों, शैक्षिक व चिकित्सीय प्रशिक्षण प्रदान करने वाले संस्थानों का उल्लेख किया गया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2006 में निम्नलिखित प्रावधान है-
1. सामाजिक तथा आर्थिक विकास के लिये शिक्षा सबसे उपयोगी माध्यम है। संविधान के अनुसार अनुच्छेद 21(अ) में शिक्षा को मूलभूत अधिकार माना गया तथा निःशक्त व्यक्ति अधिनियम, 1995 की धारा 26 के अनुसार, कम से कम 18 वर्ष की आयु के सभी विकलांग बच्चों को निःशुल्क तथा अनिवार्य शिक्षा उपलब्ध करायी जानी है। वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार लगभग 55 प्रतिशत विकलांग व्यक्ति अनपढ़ हैं। विकलांग व्यक्तियों को समावेशी शिक्षा के माध्यम से सामान्य शिक्षा पद्धति की मुख्य धारा में लाये जाने की आवश्यकता है।
2. सरकार द्वारा सर्व शिक्षा अभियान शुरू किया गया है जिसका उद्देश्य 6 से 14 वर्ष की आयु के सभी बच्चों के लिए 2010 तक 8 वर्ष की प्राथमिक शिक्षा प्रदान करना है। इन बच्चों में विकलांग बच्चे भी सम्मिलित है। 15-18 वर्ष की आयु वर्ग के विकलांग बच्चों को एकीकृत दिशा योजना (आई.ई.डी.सी.) के अन्तर्गत निःशुल्क शिक्षा दी जायेगी।
3. भारत सरकार विकलांग छात्रों को स्कूल स्तर के बाद अध्ययन करने के लिए छात्रवृत्तियां प्रदान करती है।
4. विकलांग व्यक्तियों को उच्च व व्यावसिक शिक्षा हेतु विश्वविद्यालय तकनीकी संस्थाओं तथा उच्च शिक्षा की अन्य संस्थाओं में अनेक सुविधाएँ प्रदान की जाती हैं।
5. सुविधारहित तथा अन्य सुविधा वाले क्षेत्रों में विद्यमान संस्थाओं को अनुकूल बनाकर या संस्थाओं को शीघ्र स्थापना करके विभिन्न प्रकार के उत्पादकारी क्रियाकलापों के अनुरूप विकलांग व्यक्तियों में कौशल विकास बढ़ाने के लिए तकनीकी तथा व्यावसायिक शिक्षा की सुविधाओं को प्रोत्साहित किया जाता है। व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिये गैर- सरकारी संगठनों को भी प्रोत्साहित किया जाता है।
6. राज्य सरकारों, स्वायत्त निकायों तथा स्वैच्छिक संगठनों द्वारा कार्यान्वित की जाने वाली आई.ई.डी.सी. योजना के अन्तर्गत विशेष शिक्षकों, पुस्तकों और स्टेशनरी, वर्दी, परिवहन दृष्टि, विकलांगों के लिये , रीडरभत्ता, होस्टल भत्ता, अनुदेशन सामग्री या उत्पादन सामान्य शिक्षकों का प्रशिक्षण आदि विभिन्न सुविधाओं के लिये वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
7. दिव्यांग बच्चों की पहचान, सम्मिलित स्कूलों में इनका दाखिला तथा इनकी शिक्षा जारी रखने के लिये सरकार की ओर से नियमित सर्वेक्षणों द्वारा सफल प्रयास किये जाते हैं। सरकार विकलांग बच्चों के लिये उपयुक्त तरीके से शिक्षण सामग्री तथा पुस्तकों, प्रशिक्षित शिक्षकों तथा स्कूल भवनों आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करती है।
8. दिव्यांग महिलाओं की विशेष जरूरतों का ध्यान रखते हुए उनके लिये शिक्षा, रोजगार तथा अन्य पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने हेतु विशेष कार्यक्रम बनाये गये हैं। विकलांग महिलाओं के लिये विशेष शैक्षिक एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण सुविधाओं की व्यवस्था की जाती है।
समावेशी शिक्षा का अर्थ, परिभाषा, विशेषताएँ और महत्व
एकीकृत व समावेशी शिक्षा में अन्तर
समावेशी शिक्षा के कार्यक्षेत्र
Important Links
- संचयी अभिलेख (cumulative record)- अर्थ, परिभाषा, आवश्यकता और महत्व,
- समावेशी शिक्षा (Inclusive Education in Hindi)
- Percy Bysshe Shelley Biography
- William Wordsworth as a Romantic Poet
- William Wordsworth as a poet of Nature
- William Wordsworth Biography
- William Collins Biography
- John Dryden Biography
- Alexander Pope Biography
- Metaphysical Poetry: Definition, Characteristics and John Donne as a Metaphysical Poet
- John Donne as a Metaphysical Poet
- Shakespeare’s Sonnet 116: (explained in hindi)
- What is poetry? What are its main characteristics?
- Debate- Meaning, Advantage & Limitations of Debate
- Sarojini Naidu (1879-1949) Biography, Quotes, & Poem Indian Weavers
- Charles Mackay: Poems Sympathy, summary & Quotes – Biography
- William Shakespeare – Quotes, Plays & Wife – Biography
- Ralph Waldo Emerson – Poems, Quotes & Books- Biography
- What is a lyric and what are its main forms?