भारतीय शिक्षण प्रणाली में यूनिसेफ (UNICEF) की भूमिका
यूनीसेफ की स्थापना U.N.O. द्वारा की गई द्वितीय विश्व युद्ध के बाद इस संस्था की स्थापना उन हजारों, लाखों बेघर, भूखे, बीमार बच्चों को सहायता के लिए हुई थी, जिन्होंने इस विश्व युद्ध में अपना सब कुछ खो दिया था तथा तब इस संस्था का नाम यूनाइटेड नेशन्स इन्टरनेशनल चिल्ड्रेन्स इमरजेन्सी फण्ड रखा गया था। इसके नाम में थोड़ा परिवर्तन कर अब इसका नाम “ यूनाइटेड नेशन्स चिल्ड्रेन्स फण्ड’ रखा गया है।
यूनिसेफ का पूरा नाम ‘यूनाइटेड नेशन्स चिल्ड्रेन्स फंड’ (United Nations Children’s Fund या UNICEF) है। पहले इसे ‘यूनाइटेड नेशन्स इंटरनेशनल चिल्ड्रेन इमरजेन्सी फंड’ कहा जाता था क्योंकि इस संघ की स्थापना द्वितीय विश्वयुद्ध के समय हुई थी। उस समय आपातकाल को देखते हुए युद्ध की विभीषिका द्वारा बेघर हुए 34 लाख बच्चों तथा कुपोषण के शिकार बच्चों के कल्याण के लिए यह संघ बनाया गया था तथा इसे यह नाम दिया गया। अब इसको इस पूरे नाम से ‘International’ तथा ‘Emergency’ शब्द हट गये हैं फिर भी इसके अंग्रेजी के संक्षिप्त नाम में ‘I’ तथा ‘E’ अब भी शामिल हैं। संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा द्वारा सन् 1946 में ‘यूनिसेफ’ की स्थापना हुई। प्रथम चार वर्षों तक इस संगठन ने द्वितीय महायुद्ध की चपेट में आये बच्चों के लिये कार्य किये तथा इसके बाद भी यह अन्य विकासशील देशों के बच्चों के लिए सहायता दे रहा है। यूनिसेफ यह भी समझता है कि विकासशील देशों में गरीबी के कारण
निरक्षता है क्योंकि धन की कमी से बच्चे पाठशाला नहीं जा पाते हैं। यही निरक्षरता कुपोषण का भी एक बड़ा कारण है। क्योंकि पोषण आहार सम्बन्धी ज्ञान होने पर संतुलित भोजन प्राप्त करना उतना मुश्किल नहीं होता है। अतः यूनिसेफ जैसा संगठन बच्चों के विकास के लक्ष्य को लेकर चलता है वही संयुक्त शब्द संघ मानव कल्याण एवं उत्थान के लिए कार्य करता है। किसी भी देश का भविष्य उसके बच्चों पर निर्भर करता है। उसके बच्चों के स्वास्थ्य, गुणों, कलाओं, योग्यताओं के आधार पर ही देश के अगले बीस वर्षों के बाद के भविष्य की कल्पना की जाती है इसलिए यूनिसेफ के सारे कार्य एवं सहायता प्राथमिक रूप से शिशु स्वास्थ्य पर केन्द्रित हैं।
के यूनिसेफ यह भी समझता है कि अज्ञानता का कारण गरीबी है और कुपोषण अज्ञानता कारण होता है। धन की कमी के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पाते और अनेकों बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं तथा इन्हीं बीमारियों के कारण निर्धरता आती है।
यूनीसेफ के कार्य-
(1) बाल अपराध रोकने की दिशा में परिवार का विशेष उत्तरदायित्व है। समुचित पारिवारिक परिस्थितियाँ उत्पन्न करके बाल अपराध को कम करना। माता-पिता इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्हें जहाँ तक सम्भव हो बालकों के समक्ष आपस में लड़ना नहीं चाहिए। माता-पिता को सभी बच्चों के साथ एक समान व्यवहार करना चाहिए। उन्हें स्वयं आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए जिसका बालक अनुसरण करें। बालकों को उनकी त्रुटियों पर समझाना चाहिए। उन्हें शारीरिक दण्ड तो कभी नहीं देना चाहिए।
(2) बाल अपराधों को रोकने के लिए स्वस्थ्य मनोरंजन का विकास किया जाना चाहिए। बच्चों के लिए छोटे-छोटे उद्यानों की व्यवस्था की
जानी चाहिए। इन उद्यानों में खेलकूद की व्यवस्था होनी चाहिए। बच्चों के लिए पुस्तकालय तथा वाचनालय होने चाहिए।
(3) बाल अपराध को रोकने हेतु शिक्षा की समुचित व्यवस्था की जानी चाहिए। विद्यालयों में बाल मनोविज्ञान विशेषज्ञ शिक्षक रखने चाहिए। पाठ्यक्रम रोचक बनाना चाहिए। ताकि बालक पढ़ने में आनन्द प्राप्त करें और कक्षा से बाहर भागने का विचार भी मन में न आये। विद्यालय में उनकी रुचि के अनुकूल विषय होने चाहिए। उनके लिए मनोरंजन के साधन होने चाहिए। शिक्षा संस्था में नैतिक शिक्षा की व्यवस्था की जानी चाहिए।
(4) अपराधों को जन्म देने वाली गंदी बस्तियों को समाप्त कर देना चाहिए। इसके स्थान पर स्वच्छ और स्वस्थ आवास की व्यवस्था की जानी चाहिए।
(5) बाल अपराध मनोवैज्ञानिक विधि के द्वारा भी कम किए जा सकते हैं। अनेक मनोवैज्ञानिक कारण बाल-अपराध के लिए उत्तरदायी होते हैं। बाल अपराधों को रोकने के लिए मनोवैज्ञानिक विधियाँ हैं। जैसे-1 नान डायरेक्टिव टेक्नीक्स, 2. साइक्रोड्रामा ।
- नवाचार का अर्थ, परिभाषा एवं नवाचार की विशेषताएँ | नवाचार की अवधारणा पर निबन्ध
- नवाचार का उद्देश्य व आवश्यकता | Aims and Need of Innovation in Hindi
- Important Links
- शैक्षिक प्रशासन का अर्थ एंव परिभाषा | Meaning and Definitions of Educational Administration
- शिक्षा की गुणवत्ता के मापदण्ड का अर्थ, उद्देश्य एंव समुदाय की भूमिका
- विद्यालय को समुदाय के निकट लाने के उपाय | ways to bring school closer to the community
- भारत और सामुदायिक विद्यालय | India and Community School in Hindi
- विद्यालय प्रयोजन के लिए स्थानीय संसाधनों के प्रयोग | Use of Local Resources
- विद्यालय व सामुदायिक सम्बन्धों की नूतन स्थिति क्या है?
- विद्यालय सामुदायिक को स्थापित करने के उपाय | Measures to establish a school community
- समुदाय का अर्थ एंव इसके प्रभाव | Meaning and Effects of Community in Hindi
- पाठ्य-सहगामी क्रियाओं का अर्थ, उद्देश्य, महत्व एवं संगठन के सिद्धान्त
- अध्यापक की व्यावसायिक अभिवृद्धि का अर्थ एंव गुण | Qualities of teacher’s Professional growth
- आदर्श अध्यापक के गुण | Qualities of an Ideal Teacher in Hindi
- एक आदर्श अध्यापक के महत्व | Importance of an ideal Teacher in Hindi
- अध्यापक के गुण, भूमिका और कर्त्तव्य | Qualities, roles and Duties of Teacher in Hindi
- विद्यालय संगठन में निरीक्षण का क्या महत्त्व है? Importance of inspection in school organization
- विद्यालय के प्रधानाध्यापक के कर्त्तव्य और उत्तरदायित्व | Duties and Responsibilities of School Headmaster
- एक योग्य प्रधानाध्यापक में किन-किन गुणों का होना आवश्यक है? विस्तृत विवेचना कीजिए।
- निरौपचारिक शिक्षा की परिभाषा, उद्देश्य, विशेषताएँ
- पुस्तकालय का महत्त्व | Importance of Library in Hindi
- विद्यालय पुस्तकालय की वर्तमान दशा-व्यवस्था और प्रकार का वर्णन कीजिए।
- विद्यालय पुस्तकालय का क्या महत्व है? What is the Importance of school library?
- विद्यालय छात्रावास भवन | School Hostel Building in Hindi
- छात्रावास अधीक्षक के गुण एवं दायित्व | Qualities and Responsibilities of Hostel Superintendent
- विद्यालय-भवन तथा विद्यालय की स्थिति की संक्षिप्त विवेचना कीजिए।
- विद्यालय-भवन के प्रमुख भाग | Main Parts of School Building in Hindi
- Disclaimer
- Disclaimer: Sarkariguider does not own this book, PDF Materials Images, neither created nor scanned. We just provide the Images and PDF links already available on the internet. If any way it violates the law or has any issues then kindly mail us: guidersarkari@gmail.com