आज्ञप्ति (डिक्री) के निष्पादन में निर्णीत ऋणी की सम्पत्ति की कुर्की के नियम
धारा 60 के परन्तुक में दी गयी सम्पत्तियां एवं विशिष्ट वस्तुएँ डिक्री के निष्पादन में कुर्क और विक्रय नहीं की जा सकेगी। अर्थात्
(1) निर्णीत ऋणी उसकी पत्नी और उसके बच्चों के पहनने के आवश्यक वस्त्र, भोजन पकाने के बर्तन, चारपाई और बिछौने और ऐसे निजी आभूषण जिन्हें कोई स्त्री धार्मिक प्रथा के अनुसार अपने से अलग नहीं रख सकती।
(2) शिल्पी के औजार, खेती के उपकरण, पशु और बीज ।
(3) वे ग्रह और निर्माण जो कृषक या श्रमिक या घरेलू नौकर के हैं और अभिभोग
(4) लेखा बहियाँ।
(5) नुकसानी के लिए वाद लाने का अधिकार मात्र में है।
(6) वैयक्तिक सेवा कराने का अधिकार।।
(7) श्रमिकों और घरेलू नौकरों की मजदूरी चाहे धन के रूप में हो या वस्तु के रूप में।
(8) भरण पोषण की डिक्री से भिन्न किसी डिक्री के निष्पादन में वेतन का प्रश्न 1000 रु० और बाकी का दो तिहाई।
(9) भरण पोषण की डिक्री के निष्पादन में वेतन का एक तिहाई।
(10) निर्णीत ऋणी के जीवन पर बीमा पालिसी के अधीन सदेय सभी धन।
(11) भावी भरण पोषण का अधिकार।
(12) उत्तरजीवता द्वारा उत्तराधिकार की प्रत्याशा अथवा अन्य केवल समाश्रित या अधिकार या हित |
(13) किसी ऐसे निवास भवन के पहरेदार का हित जिसको भाटक और वास सुविधा के नियन्त्रण से सम्बन्धित तत्समय प्रवृत्त किसी विधि के उपबन्ध लागू है।
(14) ऐसा भत्ता जिसके बारे में किसी भारतीय विधि ने यह घोषित किया है कि वह डिक्री के निष्पादन में कुर्की, या विक्रय के दायित्व से छूट प्राप्त है।
(15) जहाँ निर्णीत ऋणी कोई ऐसा व्यक्ति है जो भू-राजस्व के संदाय के लिए दायी है वहाँ कोई ऐसी जंगम सम्पत्ति, ऐसे राजस्व की बकाया वसूली के लिए विक्रय से ऐसी विधि के अधीन छूट प्राप्त है जो उसे तत्समय लागू है।
(16) वे वृत्तकायें व उपादान जो सरकार के या किसी स्थानीय अधिकारी के या किसी अन्य नियोजक के पेंशनभोगियों को अनुज्ञात है या ऐसी किसी सेवा कुटुम्ब पेंशन विधि में से जो केन्द्रीय सरकार द्वारा या राज्य सरकार द्वारा राजपत्र में अभिसूचना द्वारा इस निर्मित अभिसूचित की गई और राजनैतिक पेंशनें।
(17) ऐसे व्यक्तियों के वेतन और भत्ते जिन्हें सेवा अधिनियम लागू है।
इसे भी पढ़ें…
- साइबर अपराध क्या है?
- साइबर कैफे किसे कहते हैं?
- बौद्धिक सम्पदा अधिकार पर टिप्पणी
- वित्तीय अपराध पर संक्षिप्त लेख
- बाल अश्लीलता क्या है?
- साइबर अश्लीलता क्या है
- हैकिंग कैसे करते हैं?
- हैकिंग क्या है?
- अन्तर्राष्ट्रीय साइबर अपराध की विधि
- साइबर अपराध क्या है?