प्रारम्भिक स्तरीय राष्ट्रीय बालिका विद्यालय योजना (NPEGEL)
प्रारम्भिक स्तरीय राष्ट्रीय बालिका शिक्षा परियोजना की संकल्पना सर्व शिक्षा अभियान के संशोधन के रूप में की गयी है। इसकी एक विशिष्ट पहचान है। इस परियोजना के द्वारा बालिका शिक्षा के लिये अतिरिक्त सुविधाएँ दी गयी हैं और इस परियोजना का लक्ष्य कक्षा 1 से कक्षा 8 तक की अपवंचित वर्ग की लड़कियों को प्रारम्भिक शिक्षा उपलब्ध कराना है। एन. है पी.ई.जी.ई.एल. का कार्यक्षेत्र निम्नलिखित प्रकार है-
(1) शैक्षिक आधार पर पिछड़े हुए विकास खण्डों में।
(2) जहाँ ग्रामीण स्त्री साक्षरता दर कम तथा लैंगिक अन्तराल (जैण्डर गैप) अधि क है।
(3) उन विकास खण्डों में जहाँ कम से कम 5 प्रतिशत अनुसूचित जाति/जनजाति की आबादी है और महिला साक्षरता दर 10 प्रतिशत से कम है।
(4) चयनित मलिन बस्तियों में भी यह परियोजना संचालित है।
प्रारम्भिक स्तरीय राष्ट्रीय बालिका शिक्षा परियोजना की आवश्यकता (Need of National Project of Elementary Girls Education Level)
(1) जन समुदाय को बालिकाओं की शिक्षा के प्रति संवेदनशील तथा जागरूक बनाना।
(2) प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को बालिका शिक्षा के उन्नयन तथा संवेदीकरण हेतु प्रशिक्षण देना।
(3) नामांकन तथा ठहराव में वृद्धि हेतु 3-6आयु वर्ग के बच्चों के लिये शिशु देख-रेख केन्द्र को विद्यालय परिसर में स्थापित करना ।
एन.पी.ई.जी.ई.एल. के उद्देश्य (Aims of National Project of Elementary Girls Education Level)
(1) प्रारम्भिक शिक्षा में लैंगिक अन्तराल को कम / दूर करना।
(2) प्रत्येक जनपद के निम्न महिला साक्षरता दर वाले विकास खण्ड/न्याय पंचायत स्तर पर एक विद्यालय को आदर्श संकुल विद्यालय (मॉडल क्लस्टर स्कूल) के रूप में विकसित किया जाय।
(3) चयनित आदर्श संकुल विद्यालय में शत-प्रतिशत नामांकन, ठहराव एवं गुणवत्ता में वृद्धि हेतु विशेष प्रयास करना।
(4) उच्च प्राथमिक स्तर पर बालिकाओं के लिये व्यावसायिक शिक्षा को विकसित करना ।
(5) मुक्त विद्यालय के माध्यम से उच्च प्राथमिक स्तरीय शिक्षा हेतु प्रयास करना।
(6) शालात्यागी छात्रों विशेषकर बालिकाओं को ग्रीष्मकालीन शिविर के माध् यम से शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना।
(7) चिह्नित छात्र/छात्राओं के लिये गणित, अंग्रेजी तथा विज्ञान आदि विषयों के लिये उपचारात्मक शिविर का संचालन करना।
(8) असेवित क्षेत्रों/बस्तियों की शिक्षा से वंचित बालिकाओं को सेतु शिविर (ब्रिज कैम्प) संचालित कर शिक्षित करना ।
Important Links…
- सामाजिक एवं पारस्परिक सौहार्द्र का अर्थ, परिभाषा, आवश्यकता एवं महत्त्व
- जातिवाद की अवधारणा
- साम्प्रदायिकता से क्या आशय है?
- बाल मजदूरी के कारण या बाल श्रम के कारण
- शिक्षा से सम्बन्धित महात्मा गाँधी के तात्कालिक और सर्वोच्च उद्देश्य
- डॉ. राधाकृष्णन् के विचार- हिन्दू धर्म, राजनीति, विज्ञान, स्वतन्त्रता एवं विश्वशान्ति
- गिजूभाई की बालकेन्द्रित शैक्षिक विचारधारा
- आचार्य नरेन्द्र देव समिति के कार्य क्षेत्र का वर्णन कीजिये।
- मुगल काल में प्राथमिक शिक्षा का स्वरूप
- उपनयन संस्कार से क्या आशय है?
- बिस्मिल्लाह रस्म क्या है?
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 तथा विशेषताएँ
- समावर्तन संस्कार | Samavartan Sanskar in Hindi
- पबज्जा संस्कार | Pabzza Sanskar in Hindi
- लॉर्ड मैकाले का शिक्षा के क्षेत्र में योगदान