पत्ती
(LEAVES)
पत्ती का अर्थ तथा रूपान्तरण- तने के बगल से निकलती हुई चपटी पतली हरे रंग की आकृतियों को पत्तियाँ कहते हैं। ये पर्वसन्धियों से निकलती हैं। इनके कक्ष में एक कक्ष-कलिका होती है। पत्तियों में प्रकाश संश्लेषण की महत्त्वपूर्ण क्रिया होती है। वाष्पोत्सर्जन की क्रिया भी पत्तियों में होती है।
पत्तियों के रूपान्तरण
(MODIFICATIONS OF LEAVES)
जब पत्ती के स्थान पर कोई अन्य संरचना बनती है तो उसे पत्ती का रूपान्तरण कहते हैं। ये संरचनाएँ निम्न प्रकार की हो सकती हैं, जैसे-
(1) पर्ण घट (Leaf pitcher) – इसमें पूरी पत्ती अथवा फलक का कुछ भाग घड़े के समान आकृति में बदल जाता है, जैसे– नेपेन्थीस (Napenthes) तथा डाइस्कीडिया (Dischidia) आदि |
(2) पर्णाभवृन्त (Phyllode) – इसमें वर्णवृन्त चपटा होकर फलक का कार्य करने लगता है; जैसे- बबूल (Acacia)
(3) पत्ती का प्रतान (Leaf tendril) – इसमें सम्पूर्ण पत्ती प्रतान में रूपान्तरित हो जाती है; जैसे- स्वीट पी (Lathyrus aphaca)
(4) पर्ण शल्क (Leaf scale) – इसमें पत्ती शल्क (scale) के जैसी पतली झिल्लीनुमा तथा छोटी होती है; जैसे- रस्कस (Ruscus)
(5) पत्रक प्रतान (Leaflet tendril) – संयुक्त पत्ती के पत्रक प्रतान (tendril) में परिवर्तित हो जाते हैं तो वह पत्रक प्रतान कहलाता है; जैसे- मटर (Pisum)
(6) पर्ण थैली (Leaf bladder) – कुछ पौधे; जैसे- यूट्रिकुलेरिया (Utricularia) आदि में पत्ती थैलीनुमा (bladder like) संरचना में रूपान्तरित हो जाती है।
(7) पर्ण शूल (Leaf spine) – इसमें पत्ती की संरचना के स्थान पर शूल बनता है, जैसे- बरबेरी।
Important Links
- सजीव एवं निर्जीव वस्तुओं का अर्थ, लक्षण, अन्तर एवं गतिविधि | Meaning & Difference of Living & Non-Living Things
- प्राकृतिक और मानव निर्मित वस्तुएँ | Natural & Human made things – in Hindi
- मध्यकालीन या मुगलकालीन शिक्षा का अर्थ, उद्देश्य, तथा इसकी विशेषताएँ in Hindi
- शैक्षिक प्रावधान या रणनीति Educational Provisions of Strategies in Hindi
- शैक्षिक प्रशासन के विभिन्न स्तर | शैक्षिक प्रशासन के क्षेत्र को स्पष्ट कीजिए
- विद्यालय अनुशासन के प्रकार – Types of School Discipline in Hindi
- विद्यालय अनुशासन का अर्थ, अनुशासन की परिभाषा एवं महत्व
- शिक्षक का महत्व, उत्तरदायित्व एवं गुण
- शिक्षक शिक्षा क्या है? एक शिक्षक की भूमिका व महत्व
- विद्यालय पुस्तकालय का अर्थ एवं परिभाषा School library Meaning and Definition in Hindi
- विद्यालय पुस्तकालय के प्रकार एवं आवश्यकता Types of Library And Importance in Hindi
- शिक्षा का सिद्धान्त, महत्त्व, सिद्धान्तों का दार्शनिक आधार तथा प्लेटो का शिक्षा सिद्धान्त
- शिक्षा के सार्वभौमीकरण (Universalization of Education )- अर्थ, उद्देश्य तथा आवश्यकता