B.Ed. / BTC/ D.EL.ED / M.Ed.

[ NCF 2009 ] राष्ट्रीय पाठ्यक्रम संरचना 2009 के उद्देश्य

राष्ट्रीय पाठ्यक्रम संरचना 2009 के उद्देश्य

राष्ट्रीय पाठ्यक्रम संरचना शिक्षक शिक्षा के प्रत्यक्ष उद्देश्यों का सम्बन्ध शिक्षक के प्रत्यक्ष कार्य एवं व्यवहार से होता है जिसमें इसके माध्यम से छात्रों के कार्य एवं व्यवहार में पर्याप्त सुधार किया गया है। ये सभी उद्देश्य शिक्षक से प्रत्यक्ष रूप से सम्बन्धित हैं। प्रत्यक्ष उद्देश्यों का वर्णन निम्नलिखित रूप में किया जा सकता है-

1. शिक्षक शिक्षा के लिये उचित पाठ्यक्रम का निर्माण (Framework of proper curriculum for teacher education)

वर्तमान समय में शिक्षक से की जाने वाली अपेक्षाएँ व्यापक रूप से देखी जा सकती हैं। आज शिक्षक का दायित्व व्यापक हो गया है। इसलिये राष्ट्रीय पाठ्यक्रम संरचना शिक्षक शिक्षा 2009 शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्राध्यापकों के लिये एक ऐसे पाठ्यक्रम का निर्माण करता है जो कि छात्राध्यापकों में आदर्श गुणों का विकास कर सके। इसलिये शिक्षक शिक्षा पाठ्यक्रम में छात्र शिक्षक एवं समाज से सम्बन्धित जानकारी का समावेश किया गया है। विभिन्न प्रकार की दार्शनिक विचारधाराओं का समावेश भी किया गया है।

2. शिक्षक शिक्षा के लिये उचित समयावधि का निर्धारण (Determination of proper time period for teacher education) 

शिक्षक शिक्षा के लिये उचित समयावधि का निर्धारण भी इस पाठ्यक्रम संरचना का प्रमुख उद्देश्य है। इसमें बी.एड. की समयावधि 2 वर्ष निर्धारित की गयी है, यह एक डिप्लोमा कोर्स होगा। डिग्री कोर्स के रूप में बी.एड. का पाठ्यक्रम एक वर्ष का होगा। डिप्लोमा कोर्स के लिये योग्यता इण्टरमीडिएट तथा बी.एड. के लिये योग्यता स्नातक होगी। इसके साथ-साथ इस समयावधि में भी पृथक्-पृथक् समय विभाजन की व्यवस्था का उल्लेख किया गया है।

3. शिक्षकों के लिये व्यावसायिक वृद्धि की उपलब्धता (Availability of profes sional growth for teachers)

राष्ट्रीय पाठ्यक्रम संरचना शिक्षक शिक्षा 2009 का प्रमुख उद्देश्य शिक्षकों तथा छात्राध्यापकों के लिये व्यावसायिक अभिवृद्धि का मार्ग प्रशस्त करना है। इसके लिये पाठ्यक्रम संरचना में सेवारत प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है जो कि डाइट एवं बी.आर.सी. के माध्यम से सम्पन्न की जाती है। इसमें शिक्षकों को विविध प्रकार की नवीन जानकारियों एवं शिक्षण विधियों का ज्ञान प्रदान किया जाता है, जिससे शिक्षण अधिगम प्रक्रिया प्रभावी रूप से सम्पन्न होती है तथा शिक्षकों की व्यावसायिक वृद्धि सम्भव होती है। इससे शिक्षकों की शिक्षण कला में निखार सम्भव होता है।

4. शिक्षकों की योग्यता एवं गुणों का विकास करना ( Development of abilities and values of teachers)

शिक्षकों की योग्यता एवं गुणों के विकास के लिये भी राष्ट्रीय पाठ्यक्रम संरचना शिक्षक शिक्षा 2009 में पूर्ण व्यवस्था है। इसमें शिक्षकों में प्रस्तुतीकरण की योग्यता, शिक्षण अधिगम वातावरण के सृजन की योग्यता एवं छात्रों की मनोदशा को समझने की योग्यता आदि के विकास की पूर्ण व्यवस्था की गयी है। इसके लिये पाठ्यक्रम में मनोविज्ञान के सिद्धान्तों का समावेश किया है जिससे छात्राध्यापक इन सिद्धान्तों का ज्ञान प्राप्त करके छात्रों की मनोदशा समझ सकें तथा उसके अनुरूप वातावरण सृजित करके छात्रों के अधिगम स्तर में वृद्धि कर सकें। इस प्रकार शिक्षकों में योग्यता एवं गुणों का विकास सम्भव होता है। यही पाठ्यक्रम संरचना का प्रमुख उद्देश्य है।

5. शिक्षक शिक्षा का क्रमबद्ध प्रस्तुतीकरण (Systematic presentation of teacher education)

राष्ट्रीय पाठ्यक्रम संरचना शिक्षा शिक्षा 2009 में शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप में प्रस्तुत किया गया है जिससे भावी शिक्षकों को आदर्श शिक्षकों के रूप में तैयार किया जा सके। इसमें पाठ्यक्रम को तीन भागों में विभक्त किया गया है। प्रथम भाग में शिक्षा के आधार, द्वितीय भाग में शिक्षाशास्त्र एवं पाठ्यक्रम को सम्मिलित किया गया है तथा तृतीय भाग में प्रयोगात्मक कार्य एवं इण्टर्नशिप को सम्मिलित किया गया। इस प्रकार पाठ्यक्रम को क्रमबद्ध एवं व्यवस्थित रूप प्रदान कर सिद्धान्त एवं प्रयोग दोनों में समन्वय स्थापित किया गया है।

6. शिक्षक का विकास एक सुगमकर्ता के रूप में (Development of teacher as a facilitator)

राष्ट्रीय पाठ्यक्रम संरचना शिक्षक शिक्षा 2009 का प्रमुख उद्देश्य शिक्षक की भूमिका को एक सुगमकर्ता के रूप में प्रस्तुत करना है। शिक्षक को सुगमकर्ता बनाने के लिये पाठ्यक्रम में शिक्षकों के व्यवहार को छात्रों के प्रति सकारात्मक बनाने पर चर्चा की गयी है। शिक्षक द्वारा बालकों के सीखने की प्रक्रिया को सरल एवं सुगम बनाने के व्यापक उपाय बताये गये हैं; जैसे – छात्र कहानियों के श्रवण में रुचि रखते हैं तो शिक्षक द्वारा छात्रों को विविध प्रकार की शिक्षाप्रद कहानी सुनाने की योग्यता प्राप्त होनी चाहिये जिससे छात्रों के कठिन ज्ञान सम्बन्धी मार्ग को सरल बनाने का कार्य कर सकें। इस प्रकार शिक्षक का दायित्व छात्र के शैक्षिक एवं व्यक्तिगत क्षेत्र के कार्यों को सरल एवं सुलभ बनाना है।

Important Links…

Disclaimer

Disclaimer:Sarkariguider does not own this book, PDF Materials Images, neither created nor scanned. We just provide the Images and PDF links already available on the internet. If any way it violates the law or has any issues then kindly mail us: guidersarkari@gmail.com

About the author

Sarkari Guider Team

Leave a Comment