B.Ed. / BTC/ D.EL.ED / M.Ed.

तकनीकी का अर्थ एवं परिभाषाएँ | Meaning and Definitions of Technology in Hindi

तकनीकी का अर्थ एवं परिभाषाएँ
तकनीकी का अर्थ एवं परिभाषाएँ

तकनीकी का अर्थ एवं परिभाषाएँ (Meaning and Definitions of Technology)

तकनीकी का अर्थ एवं परिभाषाएँ- विज्ञान ने सृजन तथा निर्माण को जितना बढ़ावा दिया है वह सब तकनीकी के माध्यम से हुआ है। सामान्य भाषा में तकनीकी का तात्पर्य कला अथवा निर्माण (शिल्प) से है। तकनीकी का कला के क्षेत्र में प्रयोग होता है तथा इसका सम्बन्ध कौशल (Skill) एवं दक्षता (Expertise) में सुधार व वृद्धि करने से है। वास्तव में यह एक प्रकार का परिवर्तन होता है जो सृजन एवं उत्पादन में सहायक होता है। दूसरे शब्दों में, वैज्ञानिक ज्ञान को व्यवहारात्मक रूप में प्रयोग करने को तकनीकी कहते हैं। साधारणतया व्यक्ति तकनीकी शब्द को मशीन अथवा मशीन सम्बन्धी प्रत्ययों से जोड़ता है किन्तु यह आवश्यक नहीं कि तकनीकी में हमेशा ही मशीन का प्रयोग किया जाए। इसका तात्पर्य किसी भी ऐसे प्रयोगात्मक कार्य से हो सकता है, जिसमें वैज्ञानिक ज्ञान अथवा सिद्धान्तों का प्रयोग किया जाए।

तकनीकी (Technology) शब्द की उत्पत्ति ग्रीक शब्द Technikes से हुयी है जिसका अर्थ है ‘कला’। इसका पर्याय लैटिन भाषा का शब्द ‘Texere’ है जिसका अभिप्राय बुनने तथा निर्माण करने से है। तकनीकी की कुछ परिभाषाएँ निम्नलिखित हैं- ओफीश के अनुसार, तकनीकी, विज्ञान का कला में प्रयोग है।”

According to Offesh, “Technical science is used in art.”

जैकोटा ब्लूमर के अनुसार, “तकनीकी व्यावहारिक जीवन में वैज्ञानिक सिद्धान्तों का अनुप्रयोग है।”

According to Jacquetta Bloomer, “Technology is the application of scientific theory to behavioural life.”

डॉ. दास के अनुसार, “वांछित उद्देश्य की प्राप्ति हेतु वैज्ञानिक विधियों से सुव्यवस्थित अंतर्सम्बंधित भागों की प्रणाली को तकनीकी कहा जा सकता है।”

According to Dr. Das, “Any system of interrelated parts which are scientific manner as to attain some desired objective could be called Technology. organised as “

उपरोक्त परिभाषाओं के आधार पर यह कहा जा सकता है कि वैज्ञानिक ज्ञान के व्यावहारिक रूप को तकनीकी कहा जाता है। वास्तव में देखा जाए तो विज्ञान सिद्धान्तों पर बल देता है जबकि तकनीकी, सिद्धान्तों के प्रयोगात्मक पक्ष पर विशेष बल देती है। विज्ञान हमें यह बताता है कि किसी वस्तु अथवा सिद्धान्त को ज्ञात करना चाहिए जबकि तकनीकी इस तथ्य पर बल देती है कि किसी वस्तु अथवा सिद्धान्त को कैसे ज्ञात किया जाए। जब विज्ञान के नियमों, सिद्धान्तों आदि के प्रयोग से किसी वस्तु प्रक्रिया का आविष्कार कर मानव जीवन की किसी समस्या का हल किया जाता है अथवा मानव की सुख-सुविधाओं एवं समाज के विकास में सहायता मिलती है तब उसे तकनीकी कहते हैं।”

Important Links

Disclaimer

Disclaimer: Sarkariguider does not own this book, PDF Materials Images, neither created nor scanned. We just provide the Images and PDF links already available on the internet. If any way it violates the law or has any issues then kindly mail us: guidersarkari@gmail.com

About the author

Sarkari Guider Team

Leave a Comment