ज्वालामुखी के मानव जीवन पर लाभकारी प्रभाव
ज्वालामुखी के मानव जीवन पर लाभकारी प्रभाव निम्नलिखित प्रकार हैं-
(1) लावा से बनी काली मिट्टी में गन्ना तथा कपास की फसलों की अच्छी पैदावार होता है।
(2) ज्वालामुखी विस्फोट से बहुमूल्य खनिज पदार्थ जैसे- लोहा खनिज ऊपर आ जाते हैं।
(3) ज्वालामुखी प्रमुख में गर्म जल स्रोत मिलते हैं जिसके पानी में गन्धक घुला होता है, जो चर्म रोग के लिये अधिक लाभकारी है।
(4) अधिक तापमान वाली भाप को संचित कर भू-तापीय बिजली का निर्माण होता है।
(5) क्रेटर झील के बनने पर पर्यटक स्थल बनता है तथा झील का पानी सिंचाई के काम आता है।
ज्वालामुखी के हानिकारक प्रभाव
ज्वालामुखी के हानिकारक प्रभाव इस प्रकार हैं-
(1) ज्वालामुखी विस्फोट से निकलने वाले लावा के नीचे वनस्पति तथा जीव-जन्तु दब जाते हैं।
(2) लावा प्रवाह से सैकड़ों किमी तक खेत तथा मकान आदि नष्ट हो जाते हैं।
(3) समुद्र में ज्वालामुखी विस्फोट से जल उबलने लगता है जिसे ‘बड़वानल’ कहा जाता है। इसके फलस्वरूप समुद्री जीव मर जाते हैं।
(4) ज्वालामुखी उद्गार के समय कई जहरीली गैसें निकलती हैं जो वायु मण्डल में प्रदूषण फैलाती हैं।
Related Link
- सुदूर-पूर्व एशिया की प्रमुख वनस्पतियाँ | Major Plants of Far-East Asia in Hindi
- प्रादेशिक तथा क्रमबद्ध उपागम | Regional and Systematic Approach in Hindi
- एशिया की जलवायु | Climate of Asia Continent in Hindi
- प्राकृतिक प्रदेशों के सीमांकन के आधार | Criteria of Delimitation of Natural Regions in Hindi
- सांस्कृतिक प्रदेश का अर्थ एंव विश्व के आधुनिक सांस्कृतिक परिमंडल | Meaning of cultural region and modern cultural circles of the world in Hindi
- कर्मोपलक्षी एवं कार्यात्मक प्रदेशों में विभेद | Distinction between functional and functional regions in Hindi
- आर्थिक प्रदेशों के सीमांकन के आधार एवं विशेषताएँ | Basis and features of demarcation of economic territories
- प्रदेश की परिभाषा तथा इसके प्रकार | Definition of region and its types in Hindi
Disclaimer