शैक्षिक प्रबन्धतन्त्र से आप का क्या आशय है? एक सफल प्रबन्धतन्त्र के कार्यों एवं उत्तरदायित्व के बारे में समझाइये।
प्रबन्धतन्त्र का अर्थ
विद्यालय प्रशासन की सफलता, उसकी विभित्र क्रियाओं का भलीभाँति संचालन, उसके शैक्षिक कार्यक्रमों का सफल क्रियान्वयन मुख्य रूप से विद्यालय के कुशल प्रबन्धतन्त्र पर निर्भर करता है। उत्तर प्रदेश में सरकारी विद्यालयों के प्रबन्ध और संचालन का तो पूर्ण उत्तरदायित्व सरकार के ऊपर होता है, परन्तु इसके अतिरिक्त ऐसे विद्यालयों की संख्या भी बहुत अधिक है जो निजी प्रबन्धकों की देखरेख में संचालित होते हैं। इन विद्यालयों को सरकार द्वारा मान्यता मिली होती है तथा ये सरकार की ओर से सहायता अनुदान (Grant in Aid) प्राप्त करते हैं। सरकारी नीतियों एवं नियमों का पालन करना इन विद्यालयों के लिए आवश्यक होता है। जिला विद्यालय निरीक्षक समय-समय पर इनका निरीक्षण करते हैं और उनकी रिपोर्ट के आधार पर ही इन्हें सहायता अनुदान प्राप्त होता है।
मान्यता तथा सहायता अनुदान प्राप्त विद्यालयों का संचालन निजी प्रबन्धतन्त्र (Private Management) द्वारा किया जाता है। किसी भी संस्था या विद्यालय के प्रबन्ध के लिए जो संगठन बनाया जाता है उसे प्रबन्धतन्त्र या (Management) के नाम से जाना जाता है। निजी विद्यालयों की व्यवस्था और उसकी गतिविधियों को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए विद्यालय प्रबन्ध समिति’ (School Management Committee) प्रबन्ध समिति का गठन किया जाता है। यह समिति सरकार द्वारा पंजीकृत (Registered) होती है। प्रबन्ध समिति में सामान्यतया विद्यालय को आर्थिक सहायता देने वाले सदस्य समाज के सम्भ्रान्त एवं प्रभावशाली नागरिक, प्रधानाध्यापक तथा अभिभावकों के चुने हुए प्रतिनिधि होते है। विद्यालय की सम्पूर्ण व्यवस्था का उत्तरदायित्व प्रबन्ध समिति पर होता है। विद्यालय की समस्त शैक्षिक क्रियाओं का संचालन प्रबन्ध तन्त्र ही करता है। विद्यालय की सफलता बहुत कुछ कुशल प्रबन्धतन्त्र पर ही निर्भर करती है।
प्रबन्धतन्त्र के कार्य
प्रबन्धतन्त्र का सम्बन्ध विद्यालय की निम्नलिखित क्रियाओं से होता है-
(1) विद्यालय भवन तथा खेल-कूद के मैदान की व्यवस्था करना-
शिक्षा एवं उसके प्रशासन को सफल बनाने में विद्यालय भवन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। भवन में यदि कक्षों की संख्या कम होगी तो अध्यापन कार्य करने के अतिरिक्त शिक्षक चाहते हुए भी अन्य शैक्षिक कार्य स्थानाभाव के कारण सम्पन्न करने में असमर्थ होंगे। अत: विद्यालय प्रबन्धक को वर्तमान और भावी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विद्यालय भवन का निर्माण कराना चाहिए। पीने के पानी की उचित व्यवस्था को भी भवन निर्माण के समय भूलना नहीं चाहिए।
विद्यार्थियों के स्वास्थ्य शारीरिक विकास के लिए विद्यालय में खेल-कूद के मैदान तथा व्यायामशाला की भी व्यवस्था होनी चाहिए।
(2) छात्रावास की व्यवस्था-
विद्यार्थियों में आत्मनिर्भरता, सहयोग एवं सामूहिकता विकसित करने की जितनी शिक्षा छात्रावास से प्राप्त होती है उतनी विद्यालय के किसी अन्य साधन से नहीं। छात्रावास का निर्माण करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि छात्रावास कक्षों में स्वच्छ वायु एवं प्रकाश आदि की समुचित व्यवस्था हो तथा वहाँ सफाई का भी उचित प्रबन्ध होना चाहिए। छात्रावास में विद्यार्थियों को उचित मूल्य पर पौष्टिक भोजन मिलने की सुविधा होनी चाहिए। प्रबन्ध-तन्त्र को इन बातों की ओर समुचित ध्यान देना चाहिए।
(3) पुस्तकालय-
वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में पुस्तकालय विद्यालय का एक आवश्यक अंग तथा विद्यार्थियों को ज्ञान प्रदान करने का महत्वपूर्ण साधन बन गया है। अत: प्रबन्धतन्त्र को पुस्तकालय के विकास की ओर भी समुचित ध्यान देना चाहिए।
(4) विद्यालय की साज- सज्जा, फर्नीचर तथा अन्य शिक्षण सामग्री की व्यवस्था-
प्रत्येक कक्ष में विद्यार्थियों के बैठने के लिए पर्याप्त फर्नीचर होना चाहिए। प्रत्येक का में एक श्याम-पट्ट, नैप-स्टेण्ड तथा दृश्य-श्रव्य सामग्री आदि का उचित प्रबन्ध होना चाहिए। शिक्षण सामग्री व उपकरणों के रखने के लिए अल्मारी आदि की भी उचित व्यवस्था होनी चाहिए।
(5) प्रयोगशाला की व्यवस्था-
आज पाठ्यक्रम में अनेक वैज्ञानिक विषयों को महत्वपूर्ण स्थान होता है। अत: उनके शिक्षण को व्यावहारिक रूप प्रदान करने के लिए प्रयोगशालाओं की व्यवस्था करना भी प्रबन्धतन्त्र का महत्वपूर्ण उत्तरदायित्व है।
(6) पाठ्यसहगामी क्रियाओं का आयोजन करना-
आज शिक्षा का उद्देश्य केवल बालकों को ज्ञान प्रदान करना ही नहीं है वरन् बालकों के सभी पक्षों का विकास करके उनका बहुमुखी एवं सर्वाङ्गीण विकास करना और सर्वाङ्गीण में पाठ्यसहगामी क्रियाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अत: इनकी समुचित व्यवस्था करना भी प्रबन्धतन्त्र का उत्तरदायित्व है। पाठ्यसहगामी क्रियाओं का आयोजन करते समय किसी भी प्रकार का भेदभाव या पक्षपात नहीं करना चाहिए वरन् सभी विद्यार्थियों को अपनी योग्यताओं और क्षमताओं के अनुसार इन क्रियाओं में भाग लेने का समान अवसर प्रदान किया जाना चाहिए।
(7) विद्यालय में निर्देशन कार्यक्रम का संगठन-
विद्यालय प्रबन्धकों को समय-समय पर विद्यालय आकर उसकी गतिविधियों एवं शैक्षिक कार्यक्रमों का निरीक्षण करते रहना चाहिए तथा विद्यालय में जो कमियाँ दिखायी दें उन्हें दूर करने के लिए शिक्षकों एवं कर्मचारियों को निर्देश तथा परामर्श देना चाहिए। इस सम्बन्ध में उसका दृष्टिकोण एक तानाशाह का नहीं वरन् एक सुधारक एवं मार्ग-दर्शक का होना चाहिए।
(8) विद्यालय कार्यालय का निरीक्षण-
विद्यालय प्रशासन की सफलता बहुत कुछ विद्यालय कार्यालय की कुशलता पर निर्भर करती है। जहाँ तक सम्भव हो कार्यालय में ऐसे कर्मचारियों की नियुक्ति करना चाहिए जिनमें कार्य करने की क्षमता एवं सच्ची लगन हो। प्रबन्धतन्त्र को कर्मचारियों की समस्याओं को समझना चाहिए तथा निराकरण का प्रयास करना चाहिए।
(9) शिक्षक वर्ग-
शिक्षण का कार्य एक विशिष्ट कार्य है अत: इस कार्य को ऐसे व्यक्तियों के हाथों में ही सौंपा जाना चाहिए जो इसके योग्य हों तथा जिनकी इस व्यवसाय में रुचि हो । प्रबन्धतन्त्र को शिक्षकों को उचित वेतनमान दिलाने, उनकी कार्य करने की दशाओं में सुधार करने तथा उनको आगे प्रोन्नति करने के अवसर प्रदान करने पर भी विचार करना चाहिए।
(10) छात्र वर्ग-
विद्यालय को गौरव एवं प्रतिष्ठा प्रदान करने में विद्यार्थियों का भी महत्वपूर्ण योगदान होता है। प्रबन्धतन्त्र को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि विद्यालय में ऐसे वातावरण का निर्माण हो जिससे बालकों का बहुमुखी एवं सर्वोन्मुखी विकास हो जो आज शिक्षा का प्रमुख उद्देश्य है। विद्यार्थियों की योग्यताओं और प्रतिभाओं को रचनात्मक कार्यों में लगाकर उनकी शक्ति और क्षमताओं का सदुपयोग किया जाना चाहिए। इससे उनमें अनुशासन की भावना का विकास भी होगा।
(11) अभिभावकों से सम्पर्क-
अभिभावकों से सहयोग प्राप्त करने के लिए प्रबन्धतन्त्र को विद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न उत्सवों एवं कार्यक्रमों में उन्हें आमन्त्रित करना चाहिए। विद्यालय के सम्बन्ध में उनसे विचारों का आदान प्रदान करना चाहिए तथा उनके सुझावों के ऊपर विचार करना चाहिए। विद्यालय की प्रबन्ध समिति में उनका भी प्रतिनिधित्व होना चाहिए।
प्रबन्धतन्त्र के उत्तरदायित्व
- विद्यालय को सरकार द्वारा मान्यता दिलवाना।
- सरकार से सहायता अनुदान प्राप्त करना।
- आय-व्यय का विवरण तैयार करवाना तथा उसकी रिपोर्ट सरकार को भेजना।
- प्रधानाध्यापक, अध्यापकों तथा अन्य कर्मचारियों को वेतन देना तथा उन्हें प्रोवीडेर फण्ड आदि की सुविधा प्रदान करना।
- विद्यालय का बजट तैयार करना।
- शुल्क की आय तथा अन्य साधनों से प्राप्त आय एवं उसके व्यय का लेखा-जोखा रखना।
- विद्यालय की विभिन्न समितियों के कार्यों का मूल्यांकन करना।
- निर्धन विद्यार्थियों को शुल्क-मुक्ति तथा छात्रवृत्तियाँ प्रदान करना।
- शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित नियमों और आदर्शों के अनुपालन को सुनिश्चित करना तथा उसके अधिकारियों से सम्पर्क बनाए रखना।
- आडिट रिपोर्ट तैयार करवाना तथा वित्तीय मामलों में उचित निर्देशन एवं परामर्श देना।
- विद्यालय की उपलब्धियों तथा क्रियाकलापों से समाज के लोगों को अवगत कराना। उपरोक्त विवरण के पश्चात् यह बात स्पष्ट रूप में कही जा सकती है कि विद्यालय के उद्देश्यों की पूर्ति तथा उसकी उन्नति एवं विकास कुशल प्रबन्धतन्त्र के द्वारा ही सम्भव है।
Important Links
- सजीव एवं निर्जीव वस्तुओं का अर्थ, लक्षण, अन्तर एवं गतिविधि | Meaning & Difference of Living & Non-Living Things
- प्राकृतिक और मानव निर्मित वस्तुएँ | Natural & Human made things – in Hindi
- मध्यकालीन या मुगलकालीन शिक्षा का अर्थ, उद्देश्य, तथा इसकी विशेषताएँ in Hindi
- शैक्षिक प्रावधान या रणनीति Educational Provisions of Strategies in Hindi
- शैक्षिक प्रशासन के विभिन्न स्तर | शैक्षिक प्रशासन के क्षेत्र को स्पष्ट कीजिए
- विद्यालय अनुशासन के प्रकार – Types of School Discipline in Hindi
- विद्यालय अनुशासन का अर्थ, अनुशासन की परिभाषा एवं महत्व
- शिक्षक का महत्व, उत्तरदायित्व एवं गुण
- शिक्षक शिक्षा क्या है? एक शिक्षक की भूमिका व महत्व
- विद्यालय पुस्तकालय का अर्थ एवं परिभाषा School library Meaning and Definition in Hindi
- विद्यालय पुस्तकालय के प्रकार एवं आवश्यकता Types of Library And Importance in Hindi
- शिक्षा का सिद्धान्त, महत्त्व, सिद्धान्तों का दार्शनिक आधार तथा प्लेटो का शिक्षा सिद्धान्त
- शिक्षा के सार्वभौमीकरण (Universalization of Education )- अर्थ, उद्देश्य तथा आवश्यकता
Disclaimer