कवि-लेखक

मीराबाई (Mirabai)

अनुक्रम (Contents)

मीराबाई (Mirabai)

मीराबाई का जीवन परिचय देते हुए उनकी रचनाओं के बारे में बताइए।

मीराबाई का जीवन परिचय – मीराबाई कृष्णाश्रयी शाखा की हिंदी की महान कवयित्री हैं। श्रीकृष्ण की उपासिका मीरा ने अपने प्रियतम श्रीकृष्ण को पाने के लिए अपना राजसी वैभव त्याग दिया था। भरे-पूरे परिवार में जन्म लेकर भी अपने गिरधर नागर के चरणों में सजाने के लिए मीरा सदा आँसुओं की लड़ियाँ ही पिरोती रहीं।

जन्म परिचय

श्रीकृष्ण की अनन्य उपासिका मीराबाई का जन्म सन् 1498 ई. (संवत् 1555 विक्रमी) के लगभग राजस्थान में मेड़ता के पास चौकड़ी ग्राम में हुआ था। इनके पिता जोधपुर के राजा रत्नसिंह थे। बचपन में ही इनकी माता का निधन हो गया था। मीराबाई राव जोधाजी की प्रपौत्री एवं राव दूदाजी की पौत्री थी। अत: इनके दादा जी राव दूदाजी ने ही इनका पालन-पोषण किया था। दादाजी की धार्मिक प्रवृत्ति का प्रभाव इन पर पूरा पड़ा। तभी से मीराबाई के हृदय में कृष्ण-प्रेम उत्पन्न हो गया। आठ वर्ष की मीरा ने कब श्रीकृष्ण को पति के रूप में स्वीकार लिया, यह बात कोई न जान सका।

विवाह-

मीराबाई का विवाह चित्तौड़ के महाराणा राणा सांगा के ज्येष्ठ पुत्र भोजराज के साथ हुआ था। इनका वैवाहिक जीवन सुखमय नहीं रहा। विवाह के कुछ समय बाद मीराबाई विधवा हो गई। इसके बाद इनके ससुर भी पंचतत्वों में विलीन हो गए। पति की मृत्यु के बाद उन्हें पति के साथ सती करने का प्रयास किया गया। किंतु मीरा इसके लिए तैयार नहीं हुई। वे संसार की ओर से विरक्त हो गई। पति के परलोकवास के बाद इनकी भक्ति दिन-प्रतिदिन बढ़ती गई। वे मंदिरों में जाकर वहाँ मौजूद कृष्णभक्तों के सामने कृष्ण जी की मूर्ति के आगे नाचती रहती थीं। मीराबाई का कृष्णभक्ति में नाचना और गाना राज परिवार को अच्छा नहीं लगा। उन्होंने कई बार मीराबाई को विष देकर मारने की कोशिश की। घरवालों के इस प्रकार के व्यवहार से परेशान होकर वे द्वारका और वृंदावन गईं। वे जहाँ जाती थीं, वहाँ लोगों का सम्मान मिलता था। लोग उनको देवियों जैसा प्यार और सम्मान देते थे।

मीराबाई की भक्ति-

मीरा की भक्ति में माधुर्य-भाव काफी हद तक पाया जाता है। वे अपने इष्टदेव कृष्ण की भावना प्रियतम या पति के रूप में करती थीं। उनका मानना था कि इस संसार में कृष्ण के अलावा कोई पुरुष है ही नहीं। वे कृष्ण की अनन्य दीवानी थी।

बसो मेरे नैनन में नंदलाल।
मोहनी मूरति साँवरि सुरति, नैना बने बिसाल।।
अधर-सुधा-रस मुरली राजत, उर बैजंती-माल।
छुद्र घंटिका कटि-तट सोभित , नूपुर सबद रसाल।
मीरा प्रभु संतन सुखदाई, भगत बछल गोपाल।।

मीराबाई रैदास को अपना गुरु मानते हुए कहती हैं-

गुरु मिलिया रैदास दीन्ही ज्ञान की गुटकी।

भक्ति में मीराबाई को लोक-लाज का भी ध्यान नहीं रहता था- वे तन्मय होकर नाचती थीं। कृष्ण के विषय में उन्होंने कहा-

मेरे तो गिरधर गोपाल, दूसरो न कोई।
जाके सिर मोर मुकुट, मेरो पति सोई।
तात मात भ्रात बन्धु, आपनो न कोई।।
छाँड़ि दई कुल की कानि, कहा करिहै कोई।
संतन ढिंग बैठि-बैठि, लोक लाज खोई॥

कृष्ण भक्ति के पद गाते हुए सन् 1546 ई. में मीराबाई प्रभु के श्री चरणों में विलीन हो गई।

रचनाएँ-

मीराबाई ने गीतिकाव्य की रचना की है। उनकी प्रमुख कृतियाँ इस प्रकार हैं-

(अ) गीत गोविंद की टीका
(ब) राग सोरठा के पद
(स) राग गोविंद
(द) नरसी जी का मायरा
(य) राग बिहाग एवं फुटकर पद
(र) गरबा गीत
(ल) मीराबाई की मल्हार

1. कृष्णाश्रयी शाखा की एकमात्र कवयित्री का नाम लिखिए।

उ०- कृष्णाश्रयी शाखा की एकमात्र कवयित्री मीराबाई थी।

2. मीराबाई का जन्म कब और किस स्थान पर हुआ था?

उ०- मीराबाई का जन्म सन् 1498 ई० के लगभग राजस्थान में मेड़ता के पास चौकड़ी ग्राम में हुआ था।

3. मीराबाई के पति कौन थे?

उ०- मीराबाई के पति चित्तौड़ के महाराणा राणा सांगा के ज्येष्ठ पुत्र भोजराज थे।

4. मीराबाई किसकी भक्त थी?

उ०- मीराबाई श्रीकृष्ण की भक्त थी।

5. मीराबाई ने बचपन से ही किसे अपना पति माना?

उ०- मीराबाई ने बचपन से ही श्रीकृष्ण को अपना पति माना।

6. मीराबाई किन्हें अपना गुरु मानती थी?

उ०- मीराबाई रैदास को अपना गुरु मानती थी।

7. मीराबाई द्वारिका क्यों चली गई थी?

उ०- मीराबाई का कृष्णभक्ति में नाचना और गाना राजपरिवार को अच्छा नहीं लगता था। उन्होंने मीरा को कई बार विष देकर मारने की कोशिश की। घरवालों के इस व्यवहार से परेशान होकर वे द्वारिका चली गई थीं।

8. मीराबाई के काव्य में प्रयुक्त रस का नाम लिखिए।

उ०- मीराबाई ने अपने काव्य में शृंगार और शांत रस का प्रयोग किया है।

9. हिंदी साहित्य में मीराबाई का क्या स्थान है? वे किस नाम से जानी जाती हैं?

उ०- कृष्णभक्त कवियों में मीरा का स्थान भावना की तरंगों और अगाध तन्मयता के कारण विशिष्ट है। हिंदी साहित्य में वे ‘प्रेम दीवानी मीरा’ के नाम से जानी जाती है।

10. मीराबाई की किन्हीं दो रचनाओं के नाम लिखिए।

उ०- (अ) नरसी जी का मायरा (ब) राग गोविंद

Important links

What is poetry? What are its main characteristics?

Debate- Meaning, Advantage & Limitations of Debate

Sarojini Naidu (1879-1949) Biography, Quotes, & Poem Indian Weavers

Charles Mackay: Poems Sympathy, summary & Quotes – Biography

William Shakespeare – Quotes, Plays & Wife – Biography

Ralph Waldo Emerson – Poems, Quotes & Books- Biography

What is a lyric and what are its main forms?

Disclaimer

Disclaimer:Sarkariguider does not own this book, PDF Materials Images, neither created nor scanned. We just provide the Images and PDF links already available on the internet. If any way it violates the law or has any issues then kindly mail us: guidersarkari@gmail.com

About the author

Sarkari Guider Team

Leave a Comment