Law Notes

संगणक किसे कहते हैं? | संगणक संजाल का अर्थ | संगणक संसाधन पर टिप्पणी

संगणक किसे कहते हैं
संगणक किसे कहते हैं

संगणक किसे कहते हैं? What is Computer

संगणक किसे कहते हैं ‘संगणक (Computer) से अभिप्रेत कोई भी इलेक्ट्रानिक, चुम्बकीय, प्रकाशिकीय या अन्य उच्चगति आंकड़ा प्रसंस्करण उपकरण या प्रक्रम है जो इलेक्ट्रानमय, चुम्बकीय या प्रकाशिकीय आवेगों का अभिचालन (Manipulation) करके तार्किक, अंकगणितीय या स्म-ति फलनों को सम्पन्न करनता है। इसमें सभी लागत, उत्पाद, प्रसंस्करण, संग्रह, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर (Computer software) या किसी संगणक प्रक्रम (Computer System) या संगणक संजाल (Computer Network) से संबद्ध संचार सुविधाएं सम्मिलित हैं।

संगणक संजाल का अर्थ(What does computer network means)

संगणक संजाल- ‘संगणक संजाल’ (Computer Network) का तात्पर्य एक या एकाधिक संगणकों या संगणक प्रक्रमों या संसूचना उपकरणों को (अ) उपग्रह सूक्ष्मतरंगों, भौतिक रेखाओं (terrestrial lines), तार, बेतार या अन्य संसूचना माध्यमों; और (ब) अन्त्यबिन्दुओं (terminal points) या दो या अधिक अन्तर सम्बद्ध संगणकों या संसूचना उपकरण के संकुल (complex), चाहे उक्त अन्तर सम्बन्ध सतत रूपेण अनुरक्षित होता है या नहीं, के माध्यम से अन्तर सम्बद्ध करना है।

संगणक संसाधन पर टिप्पणी लिखिये। Write comment on computer resource

संगणक संसाधन- संगणक संसाधन’ (Computer resource) से आशय संगणक संसूचना उपकरण, संगणक प्रक्रम (Computer System), संगणक संजाल (Computer Network), आँकड़ों, संगणक आधार आँकड़ों या सॉफ्टवेयर से है।

संगणक प्रक्रम (Computer System) का अर्थ किसी उपकरण या उपकरणों के संग्रह से है, जिसमें निविष्टि एवं उत्पाद समर्थन उपकरण शामिल हैं हैं परन्तु ऐसे गणक (Calculator) शामिल नहीं है जिनके निर्देश परिवर्तनशील (programmable) हैं और बाहरी फाइलों के साथ प्रयोज्य हैं, जिसमें संगणक (Computer) कार्यक्रम, इलेक्ट्रानित निर्देश, निविष्टि आँकड़े (input data) और उत्पाद आँकड़े (output data) जो तार्किक, अंकगणितीय आँकड़ा संग्रह एवं पुनर्प्राप्ति, संसूचना नियन्त्रण एवं अन्य कार्य आते हैं।

इसे भी पढ़ें…

Disclaimer

Disclaimer:Sarkariguider does not own this book, PDF Materials Images, neither created nor scanned. We just provide the Images and PDF links already available on the internet. If any way it violates the law or has any issues then kindly mail us: guidersarkari@gmail.com

About the author

Sarkari Guider Team

Leave a Comment