श्रवण बाधित बालक का अर्थ तथा परिभाषा
श्रवण बाधित बालक का अर्थ- जब कोई बालक सामान्य ध्वनि को सुनने में असक्षम हो जाता है, तो उसे अक्षम कहा जा सकता है और इस अवस्था को श्रवण बाधिता कहा जाता है। भारत में इस प्रकार की समस्या से ग्रसित प्रायः हर आयु के लोग पाये जाते हैं, जिसके अनेकों कारण हैं। इसका सबसे बड़ा कारण ध्वनि प्रदूषण एवं अनेकों प्रकार की बीमारियाँ हैं। श्रवण क्षतिग्रस्तता को समझने के लिए यह अत्यन्त आवश्यक होता है कि हम सामान्य श्रवण प्रक्रिया के विषय में जानकारी रखें।
भारत एक विशाल क्षेत्र वाला देश है। जिसमें 1 अरब से अधिक जनसंख्या निवास करती है। इस जनसंख्या के कुछ प्रतिशत लोग किसी-न-किसी विकलांगता से ग्रसित हैं। देखा जाय तो देश की स्वतन्त्रता के बाद से विकलांगता के क्षेत्र में अप्रत्याशित परिवर्तन हुए हैं।
जनगणना 1931 के अनुसार मूक बाधिर व्यक्तियों की जनसंख्या 2,31,000 थी। देश की भौगोलिक संरचना के आधार पर राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन 1991 के आँकड़ों के आधार पर लगभग 32,42,000 व्यक्ति श्रवण अक्षमता से ग्रसित पाये गये। आँकड़ों के अनुसार श्रवण बधिरता 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों में अधिक पायी गयी। विभिन्न सर्वेक्षणों के अनुसार पता चलता है कि 1 प्रतिशत बच्चे जन्मजात श्रवण दोष से ग्रसित होते हैं। इस प्रकार हमारे देश में श्रवण दोष वाले लगभग 60 बच्चे प्रतिदिन पैदा होते हैं, जिसमें से 2 प्रतिशत अति अल्प, 25 प्रतिशत अल्प, 19 प्रतिशत अल्पतम्, 42 प्रतिशत गम्भीर एवं 12 प्रतिशत अति गम्भीर होते हैं। इस प्रकार चालित श्रवण क्षति, संवेदी श्रवण क्षति, केन्द्रीय श्रवण क्षति एवं मिश्रित श्रवण क्षति सभी वर्ग के बच्चे पाये जाते हैं। इनके शिक्षण एवं प्रशिक्षण हेतु मानव संसाधन विकसित किये जा रहे हैं, जिससे इनका पुनर्वास किया जा सके।
श्रवण बाधिक बालक की परिभाषाएँ-
श्रवण क्षतिग्रस्तता को विभिन्न संगठनों द्वारा समय-समय पर निम्नलिखित प्रकार से परिभाषित किया गया है-
(1) राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन (1991) के अनुसार, “श्रवण बाधित उसे कहा जाता है, जो सामान्य रूप से सामान्य ध्वनि को सुनने में अक्षम हो।”
(2) भारतीय पुनर्वास परिषद् के अनुसार, “जब बधिरता 70 डेसिबल हो, तो व्यावसायिक तथा जब 55 डेसिबल तक हो, तो उसे शिक्षा के लिये प्रयोग में लेना चाहिए।”
(3) योजना आयोग एवं विकलांग जन अधिनियम (1995) के अनुसार, “वह व्यक्ति श्रवण बाधित कहा जायेगा, जो 60 डेसिबल या उससे अधिक डेसिबल पर सुनने की क्षमता रखता हो।”
(4) समाज कल्याण के अनुसार, “जब किसी व्यक्ति के एक कान में 60 डेसिबल श्रवण क्षतिग्रस्तता हो तथा दूसरा कान अच्छा हो, तो वह उच्च शिक्षा के लिए उपयोगी हो सकता है।”
उपरोक्त परिभाषाओं से यह स्पष्ट होता है कि जब व्यक्ति सुनने में असक्षम हो तथा दूसरों की सहायता लेता है, उससे यह ज्ञात होता है कि व्यक्ति को श्रवण दोष है। श्रवण दोष एक अदृश्य एवं छुपी हुई विकलांगता है, जो देखने से नहीं दिखाई देती है। कोई व्यक्ति हाथ या पैर सै विकलांग है, तो वह बैसाखी, हील चेयर, ट्राईसाइकिल आदि का प्रयोग करता है। जिससे उसकी शारीरिक विकलांगता का पता चलता है तथा एक मानसिक विकलांग बच्चा अपने हाव-भाव, क्रिया-कलापों तथा व्यवहार द्वारा यह साबित करता है कि वह मानसिक मन्द है।
Important Links
- दृष्टि बाधित बच्चों की पहचान कैसे होती है। उनकी समस्याओं पर प्रकाश डालिए।
- दृष्टि बाधित बालक किसे कहते हैं? परिभाषा Visually Impaired Children in Hindi
- दृष्टि बाधितों की विशेषताएँ (Characteristics of Visually Handicap Children)
- विकलांग बालक किसे कहते हैं? विकलांगता के प्रकार, विशेषताएँ एवं कारण बताइए।
- समस्यात्मक बालक का अर्थ, परिभाषा, प्रकार, कारण एवं शिक्षा व्यवस्था
- विशिष्ट बालक किसे कहते हैं? यह कितने प्रकार के होते हैं?
- प्रतिभाशाली बालकों का अर्थ व परिभाषा, विशेषताएँ, शारीरिक विशेषता
- मानसिक रूप से मन्द बालक का अर्थ एवं परिभाषा
- अधिगम असमर्थ बच्चों की पहचान
- बाल-अपराध का अर्थ, परिभाषा और समाधान
- वंचित बालकों की विशेषताएँ एवं प्रकार
- अपवंचित बालक का अर्थ एवं परिभाषा
- समावेशी शिक्षा का अर्थ, परिभाषा, विशेषताएँ और महत्व
- एकीकृत व समावेशी शिक्षा में अन्तर
- समावेशी शिक्षा के कार्यक्षेत्र
- संचयी अभिलेख (cumulative record)- अर्थ, परिभाषा, आवश्यकता और महत्व,
- समावेशी शिक्षा (Inclusive Education in Hindi)
- समुदाय Community in hindi, समुदाय की परिभाषा,
- राष्ट्रीय दिव्यांग विकलांग नीति 2006
- एकीकृत व समावेशी शिक्षा में अन्तर
- प्रथम विश्व युद्ध (first world war) कब और क्यों हुआ था?
- 1917 की रूसी क्रान्ति – के कारण, परिणाम, उद्देश्य तथा खूनी क्रान्ति व खूनी रविवार
- फ्रांस की क्रान्ति के कारण- राजनीतिक, सामाजिक, तथा आर्थिक
- द्वितीय विश्व युद्ध 1939-1945 (2nd world war)- के कारण और परिणाम
- अमेरिकी क्रान्ति क्या है? तथा उसके कारण ,परिणाम अथवा उपलब्धियाँ
- औद्योगिक क्रांति का अर्थ, कारण एवं आविष्कार तथा उसके लाभ
- धर्म-सुधार आन्दोलन का अर्थ- तथा इसके प्रमुख कारण एवं परिणाम