ईसीसीई. क्या है ? इसके कार्य क्षेत्र बताइये ।
“पूर्व बाल्यावस्था सुरक्षा एवं शिक्षा” विभाग छात्रों के सम्पूर्ण विकास को बढ़ाने का कार्य कर उन्हें शिक्षा के प्रति तैयार करता है। इस विभाग (ECCE) के कार्य क्षेत्र निम्नलिखित हैं-
(1) पूर्व बाल्यावस्था सुरक्षा एवं शिक्षा (ECCE) के लिये सभी साधन राष्ट्रीय संसाधन ग्रुप या समूह स्तर पर सशक्त रूप में करना। इसके लिये खोज, प्रशिक्षण, विकास और प्रसार क्रियाओं को समझना।
(2) पूर्व बाल्यावस्था सुरक्षा एवं शिक्षा द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में राज्यों के लिये क्षमता का निर्माण करना तथा राज्यों की पूर्व बाल्यकाल तथा सुरक्षा विभाग के अन्तर्गत SCERT तथा DIET के विकास हेतु सहायता प्रदान करना।
(3) पूर्व बाल्यावस्था सुरक्षा एवं शिक्षा द्वारा षट्मासिक डिप्लोमा कोर्स को व्यवहार में लाना जिससे राज्य योजना कार्यक्रम को क्रियान्वित किया जा सके और अध्यापकों, बालकों तथा अभिभावकों के लिये आवश्यक विकास कार्यक्रम का क्रियान्वयन सम्भव हो सके।
(4) राज्य स्तरीय संयोजन समितियों को राज्य की विशिष्ट योजनाओं के लिये तैयार करना, जिससे राज्य शिक्षा विकास के साथ महिला तथा शिशु विकास विभाग में सामंजस्य पैदा हो सके।
(5) पूर्व बाल्यावस्था सुरक्षा एवं शिक्षा का कार्य है शिशु संचार माध्यम, प्रयोगशाला किट के प्रबन्धन तथा अशासकीय स्वैच्छिक संगठन (N. G. O.) तथा अन्य निजी संस्थाओं को कार्य करने हेतु उत्साहित करना जिससे आँगनबाड़ी तथा पूर्व प्राथमिक शिक्षा केन्द्रों का विकास हो सके।
(6) पूर्व बाल्यावस्था सुरक्षा एवं शिक्षा के क्षेत्र में अनुभव के आधार पर शोध अध्ययन को व्यवहार में लाना तथा इसका विकास करना।
Important Links…
- सामाजिक एवं पारस्परिक सौहार्द्र का अर्थ, परिभाषा, आवश्यकता एवं महत्त्व
- जातिवाद की अवधारणा
- साम्प्रदायिकता से क्या आशय है?
- बाल मजदूरी के कारण या बाल श्रम के कारण
- शिक्षा से सम्बन्धित महात्मा गाँधी के तात्कालिक और सर्वोच्च उद्देश्य
- डॉ. राधाकृष्णन् के विचार- हिन्दू धर्म, राजनीति, विज्ञान, स्वतन्त्रता एवं विश्वशान्ति
- गिजूभाई की बालकेन्द्रित शैक्षिक विचारधारा
- आचार्य नरेन्द्र देव समिति के कार्य क्षेत्र का वर्णन कीजिये।
- मुगल काल में प्राथमिक शिक्षा का स्वरूप
- उपनयन संस्कार से क्या आशय है?
- बिस्मिल्लाह रस्म क्या है?
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 तथा विशेषताएँ
- समावर्तन संस्कार | Samavartan Sanskar in Hindi
- पबज्जा संस्कार | Pabzza Sanskar in Hindi
- लॉर्ड मैकाले का शिक्षा के क्षेत्र में योगदान